5 Dariya News

भूसंखलन से धर्मशाला के चोहला व पटोला गावो के 13 परिवार हुए बेघर

जिला प्रशासन ने मोके पर पहुंच कर की मदद

5 दरिया न्यूज (अरविन्द शर्मा)

धर्मशाला 09-Aug-2014

धर्मशाला में उस समय दहशत में का माहोल पैदा हो गया जब भू संखलन से  धर्मशाला के चोहला व पटोला गावो के 13 परिवार बेघर हो गये अचानक अफरातफरी का माहोल गाव में पैदा हो गया यह घटना शनिवार सुबह करीब 3 बजे हुई जेसे ही लहासा घरो की और बहने लगा तभी अचानक गाव वासी अपने घरो से बाहर निकल आए पहाडियों से गीर रहा मलवा इतना था की उनके मकानों के अंदर भी मलवा पहुंच गया जेसे तेसे लोगो ने रात में एकत्रित होकर सभी को बहर निकला अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था स्थानीय लोगो की माने तो लगातार हो रही बारिश के कारण गाव के साथ बह रहे नाले में पानी का बहाव अधिक होने के कारण पहाड़ी से मलवा बहने लगा मलवा इतना अधिक था की वे घरो के अंदर तक आ गया सभी गाव वासियों ने मिल कर सुबह मलवा निकाल कर अपना कीमती सामान सुरक्षित किया जेसे ही जिला प्रशासन को इसकी सुचना मिली प्रशासन मोके पर पहुंचा व लोगो को राहत राशी प्रदान की व साथ ही टेंट इत्यादि की सहायता भी मुहिया करवाई इस दोरान हिमुडा के निदेशक सुरेश पापी , विजेंद्र कर्ण , राकेश राणा व अन्य सभी कांग्रेस कार्यकता भी मोजूद रहे व लोगो को सरकार की और से सहायता प्रदान करवाने का आश्वासन दिया

हिमुडा के निदेशक सुरेश पप्पी का कहना है की जेसे ही स्थानीय विधायक व मंत्री को इस घटना की सुचना मिली उन्होंने प्रशासन को तत्काल मोके पर पहुंचने के निर्देश दिए और प्रशासन ने मोके पर पहुंच कर पीडि़त परिवारों को राहत प्रदान की उन्होंने कहा की सुधीर शर्मा खुद आ रहे थे लेकिन विधान सभा के चलते वे नही आ पाए लेकिन वे जल्द ही पीडि़त परिवारों से मिलने पहुंचे गे एस डी एम बलबीर ठाकुर का कहना है की जेसे ही उन्हें इस दुखद घटना के बारे में पता चला वे मोके पर पहुंचे व प्रभावित लोगो को मोके पर ही पांच हजार की राशी व टेंट इत्यादि आवश्यक चीजो का प्रावधान करवाया गया लोगो के घरो का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भी कागजी कार्यवाही के बाद कर दी जाएगी धर्मशाला के स्थानीय विधायक व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा का कहना है की जेसे ही उन्हें इस घटना की सुचना मिली प्रशासन को मोके पर पहुंचने के निर्देश दे दिए गये व मोके पर मदद की गई मै खुद 16 को पहुंच कर मोके का दोरा करेंगे