5 Dariya News

पंजाब बिल्डिंग एण्ड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कस वैल्फेयर बोर्ड के कार्य का स पूर्ण क प्यूटरीकरण- चुन्नी लाल भगत

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 06-Aug-2014

पंजाब सरकार द्वारा पंजाब बिल्डिंग एण्ड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कस वैल्फेयर बोर्ड के कार्य का स पूर्ण क प्यूटरीकरण कर दिया गया है। इससे जहां बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता आएगी,वहीं कार्य में भी तेजी आएगी। पंजाब के श्रम मंत्री और बोर्ड के चेयरमैन चुन्नी लाल भगत ने बोर्ड के काम का क प्यूट्रीकरण करने के प्रोजैक्ट का जायजा लेते हुए कहा कि इससे श्रमिकों को कल्याण स्कीमों के लाभ तुरन्त पहुंचाए जा सकेगें।  उन्होंने कहा कि मैनुअल कार्य होने के कारण मजदूरों को कल्याण स्कीमों के लाभ मुहैया करवाने में काफी समय लगता था परन्तु अब ऑन लाईन होने के कारण इनको तेजी से निपटाया जा सकेगा। इससे मजदूरों को बोर्ड के सदस्य बनने के साथ साथ ऑन लाईन फार्म भरने और पंजाब सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए आर भ की सभी स्कीमें उपलब्ध करवाई गई हैं। श्रमिकों क ी सुविधा के मध्यनजर सेवाएं अंग्रेजी भाषा के साथ  साथ पंजाबी भाषा में भी उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि वह जरूरत पडऩे पर स्वयं या किसी की सहायता से स्वयं भी इस पर अपने आवेदन आदि दे सकेंगें।

भगत ने कहा कि आज के दौर में श्रमिक वर्ग मोबाईल फोन की बड़े स्तर पर प्रयोग कर रहा है जिसके मध्यनज़र उन्होंने बोर्ड का क प्यूट्रीकरण करने वाली क पनी को भविष्य में एसएमएस सेवा भी आर भ भी करने के लिए कहा ताकि मजदूरों को उनके आवेदन की स्थिति स बन्धी जानकारी देने के लिए एसएमएस द्वारा सूचित किया जा सकें। मंत्री ने बताया कि बोर्ड द्वारा जुलाई 2014 तक कुल सवा दो लाख निर्माण श्रमिकों को पंजीकृत किया जा चुका है तथा बोर्ड की विभिन्न कल्याण स्कीमों अधीन निर्माण श्रमिकों को कुल 29028 आवेदनों स बन्धी लगभग साढ़े नौ करोड़ रूपये के वित्तीय लाभ मुहैया करवाए जा चुके हैं। इसके साथ ही 75 करोड़ रूपये लाभपात्रियों को पैंशन देने के लिए एलआईसी पैंशन स्कीम तहत जमा करवाए गये हैं।