5 Dariya News

चार मॉर्डन जेलों का निर्माण शीघ्र होगा-सोहन सिंह ठण्डल

जेल मंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक के दौरान निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये निर्देश

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 06-Aug-2014

पंजाब की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पंजाब सरकार द्वारा निर्माण अधीन चार मॉर्डन जेलों का निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र सम्पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही नए बने जिलों में जेलें बनाने सम्बन्धी अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। यह निर्देश जेल मंत्री स. सोहन सिंह ठण्डल ने आज यहां जेल विभाग के उच्चाधिकारियों से की बैठक के दौरान दिये।ठण्डल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब एवं श्री गोईंदवाल साहिब में चार मॉर्डन जेलों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जेलों के निर्माण कार्यों की मौजूदा स्थिति सम्बन्धी समीक्षा की और इसके साथ ही यह निर्देश भी दिये कि निर्माण कार्य हर हाल में निर्धारित समय में सम्पूर्ण किये जाएं ताकि कैदियों की भीड़ को कम किया जा सकें। स. ठण्डल ने नई जेलों में बिजली और गैस की खप्त को घटाने के उद्धेश्य के लिए सौर ऊर्जा के यूनिट लगाने सम्बन्धी अधिकारियों को पेडा से सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुरानी जेलों में भी सौर ऊर्जा के यूनिटों क ो लगा कर सौर ऊर्जा से रोटी पकाने, पानी गर्म करने और रोशनी का प्रबन्ध करने सम्बन्धी पेडा से सम्पर्क कायम करके इस समूचे प्रोजैक्ट पर आने वाले खर्चे की रिपार्ट तैयार करने के निर्देश दिये। 

जेल मंत्री ने पुरानी जेलों में बन रही नई वैरकों के निर्माण का कार्य भी तेजी से सम्पूर्ण किये जाने के निर्देश जारी किये।उन्होंने प्रधान सचिव जेलें को यह निर्देश भी दिये कि नए बने जिले जहंा जेलों का निर्माण नहीं हो  सका, में नई जेलों के निर्माण सम्बन्धी रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि मुख्यमंत्री जी से इस सम्बन्धी बात करके ऐसे जिलों में जेलों का निर्माण करवाया जा सकें। बैठक में प्रधान सचिव जेलें श्री संजय कुमार, एडीजीपी(जेलें)  श्री आरपी मीना, पंजाब पुलिसिंक हाऊसिंग कारपोरेशन के प्रबन्धकीय निर्देशक एडीजीपी श्री आरपी सिंह, आईजी जेलें श्री जगजीत सिंह, एआईजी श्री रूप कुमार भी उपस्थित थे।