5 Dariya News

कोलकाता में प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा अंकटाड : ममता बनर्जी

5 दरिया न्यूज

कोलकाता 31-Jul-2014

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि अंकटाड कोलकाता में उद्यमशीलता का प्रशिक्षण देने वाले केंद्र की स्थापना करेगा। उन्होंने अपने फेसबुक के आधिकारिक पेज पर लिखा, "संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष एजेंसी युनाइटेड नेशंस कांफ्रेंस आन ट्रेड एंड डेवलपमेंट (अंकटाड) ने ईएमपीआरईटीईसी और हमारी सरकार की मदद से कोलकाता में उद्यमशीलता का प्रशिक्षण देने वाले केंद्र की स्थापित करने की घोषणा की है।"ममता ने कहा, "यह विश्व में अपने तरह का पहला केंद्र होगा जो उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए न सिर्फ भारत के सभी राज्यों बल्कि विकासशील और विकसित देशों को जोड़ेगा।"प्रशिक्षण, शिक्षा, कौशल विकास में मदद के अतिरिक्त इस केंद्र में उद्यमी बनने के इच्छुक लोगों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने कहा, "इस कदम से युवा उद्यमियों को तैयार करने में मदद मिलेगी, जिससे और रोजगार का सृजन होगा, इलाके की मजबूती के लिए आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।"