5 Dariya News

हलोपा सरकार आने पर बहल मंडी को बनाएंगे आधुनिक : गोबिंद कांडा

5 दरिया न्यूज

बहल (भिवानी) 30-Jul-2014

हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रदेश में हलोपा की सरकार बनने पर हर हाथ को काम तथा हर नागरिक को सम्मान दिया जाएगा। प्रदेश में अमीर और गरीब के बीच की खाई को मिटाया जाएगा तथा गरीब, कमेरे एवं खेतीहर किसान को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जाएगा। कस्बे की अनाज मंडी में हलोपा की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हर रोज विकास के झूठे आंकड़े दिखाकर विज्ञापनों पर करोड़ो रुपये खर्च कर प्रदेश का पैसा फिजूल में बहा रहे है। मुख्यमंत्री हरियाणा को नंबर वन प्रदेश बताते है लेकिन सड़कों की हालत इस बात को बयां कर रही है कि प्रदेश में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। गोहाना में की गई घोषणाएं आज तक अधूरी है। भिवानी में मेडिकल कॉलेज की घोषणा तो हुई लेकिन वो भी थोथी साबित हुई। उन्होंने कहा कि वे देखते आए है इस क्षेत्र की विकास के नाम पर घोर उपेक्षा की गई है। लेकिन, हलोपा की सरकार आने पर विकास की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा का राजनीति में आने का उद्देश्य केवल समाजसेवा करना है ताकि इस हरित प्रदेश में चुनावों के बाद बनी सरकार ऐसी व्यवस्था करें जिसमें लोगों के हर काम उनके घर-द्वार पर जाकर हो। प्रदेश में इतनी नौकरियों का सृजन हो कि शिक्षित बेरोजगारों को नोकरी के लिए दर-दर भटकना ना पड़े। उन्होंने कहा कि हलोपा बुजुर्गों का पूरा मान करेगी तथा उनको 2500-2500 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। कांडा ने कहा कि बहल अनाज मंडी में व्यापारियों से किसी प्रकार की निर्माण फीस नहीं ली जाएगी तथा सभी सुविधाएं देकर इसे प्रदेश की एक आधुनिक मंडी बनाया जाएगा। इससे पहले बहल पहुंचने पर गोबिंद कांडा का पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया। बाद में उन्होंने झुंपा रोड़ पर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समाजसेवी सेठ पूर्णमल लालावासिया, रवि चैहडिय़ा, कृष्ण चेयरमैन, हरजिंद्र सिंह बब्बू समेत अनेक नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।