5 Dariya News

पोप बेनेडिक्ट 16वें के इस्तीफे पर दलाईलामा सदमें में

5 दरिया न्यूज ( विजयेंदर शर्मा )

धर्मशाला 02-Mar-2013

ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप बेनेडिक्ट 16वें के अपने पद से इस्तीफे पर बौद्ध धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मकलोडगंज स्थित अपने निवास स्थान से जारी वक्तव्य में दलाईलामा ने इसे विश्व की 1.2अरब कैथोलिक आबादी के लिए दुख घड़ी करार दिया है। हालांकि दलाईलामा ने उम्मीद जाहिर की है कि इस्तीफे के बाद वाला पोप का वक्त भी ईसाई समुदाय के कल्याण हेतु ही गुजरेगा। आठ वर्षों तक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु के पद पर आसीन रहने के बाद गुरुवार देर रात स्वेच्छा से पद छोड़ने वाले पोप बेनेडिक्ट 16वें के प्रति अपना दुख व्यक्त करते हुए दलाईलामा ने कहा कि पोप ने विश्व को एकजुटता का पाठ पढ़ाया था। पोप के अच्छे स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना करते हुए दलाईलामा ने कहा कि वह उनके इस इस्तीफे से थोड़ा आहत जरूर हैं। दलाईलामा ने कहा कि वह पोप को जानते हैं एवं उन्हें पता है कि वह बुद्धिमान एवं स्वाभाविक रूप से धर्म प्रचारक हैं। लिहाजा उनका निर्णय भी उनके साथ जुड़े लोगों के लिए यथार्थवादी होगा। उल्लेखनीय है कि ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप बेनेडिक्ट 16वें ने बीते दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। आठ वर्षों तक ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु के पद पर रहने वाले पोप बेनेडिक्ट 16वें पिछली छह सदियों में अपने पद से इस्तीफा देने वाले पहले पोप बन गए हैं।