5 Dariya News

बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में चार हजार से अधिक शिक्षक कर्मचारी तैनात

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 01-Mar-2013

दसवीं व जमा दो की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में चार हजार से अधिक शिक्षक कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। इस बार 1596 परीक्षा केद्रों में छात्र दसवीं और जमा दो की परीक्षा देंगे। नियमिति छात्रों के अलावा एसओएस और कंपार्टमेंट के तहत भी लाखों छात्र परीक्षा में भाग लेंगे। इस बार जमा दो में करीब 98 हजार विद्यार्थी परीक्षा देने जा रहे हैं। दसवीं में लगभग एक लाख, 37 हजार छात्र परीक्षा देंगे। इसके अलावा दसवीं में कंपार्टमेंट के करीब 6500 और जमा दो में 15 हजार पांच सौ छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इसके साथ स्टेट ओपन स्कूल के तहत 26 हजार सात सौ विद्यार्थी परीक्षाओं में भाग लेंगे। कोई भी छात्र परीक्षा देने से वंचित न रह जाए, इसके लिए अनेक बार तिथियां बढ़ाकर शिक्षा बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को अवसर प्रदान किए हैं। दसवीं और जमा की बोर्ड परीक्षाओं में कंपार्टमेंट के लिए अंतिम एवं गोल्डन चांस वाले छात्रों को फार्म भरने के लिए अब दो मार्च तक का समय दिया गया है। उधर, शिक्षा बोर्ड की सचिव राखिल काहलों ने कहा कि छात्रों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए परीक्षा के अंतिम दिनों तक लेट फीस के साथ छात्रों के फार्म लिए जा रहे हैं