5 Dariya News

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हजारों छात्रों को इसी शैक्षणिक सत्र में विशेष लाभ देने का निर्णय

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 25-Feb-2013

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हजारों छात्रों को इसी शैक्षणिक सत्र में विशेष लाभ देने का निर्णय लिया है। एसओएस के तहत पंजीकृत छात्र जो निर्धारित समय के भीतर अपने परीक्षा फार्म नहीं भर पाए थे, उन्हें परीक्षा केंद्रों में फार्म जमा करवाने के बाद व परीक्षाओं के उपरांत प्रैक्टिकल देने का भी निर्णय लिया गया है। हालांकि शिक्षा बोर्ड ने ऐसे छात्रों का पंजीकरण इनके स्टडी सेंटरों में ही करने की राहत भी प्रदान की है। आजकल प्रैक्टिकल शुरू हो गए हैं और ऐसे में उक्त छात्रों की भी प्रैक्टिकल परीक्षा मार्च माह के अंत में ही करवाई जाएगी। इस सुविधा के बाद इन छात्रों की इसी वर्ष वार्षिक पढ़ाई भी पूरी हो सकेगी। राज्य मुक्त विद्यालय में पहले से ही रजिस्टर्ड छात्र बिना परीक्षा पत्र भरे ही मार्च में होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इसके चलते बोर्ड ने प्रदेश के सभी एचपीएसओएस छात्रों के रोल नंबर अध्ययन केंद्रों को भेज दिए हैं। छात्र वहां से प्रवेश पत्र लेकर मार्च में होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते हैं। राज्य मुक्त विद्यालय से मिडल, मैट्रिक तथा जमा दो की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।ऐसे में एचपीएसओएस में पहले से पंजीकृत छात्र अगर किन्हीं कारणों से एग्जामिनेशन फार्म नहीं भर पाए हैं तो वे अब ये फार्म अपने अध्ययन केंद्र में 28 फरवरी तक भर कर जमा करवा सकते हैं। बोर्ड ने प्रवेश पत्र भरे जाने की तिथियां आगे बढ़ा दी हैं। राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्र में उम्मीदवारों के रोल नंबर, एडिमिट कार्ड भी भेज दिए गए हैं। प्रदेश शिक्षा बोर्ड की सचिव राखिल काहलों का कहना है कि प्रदेश भर के उम्मीवार 26 से 28 फरवरी व हिमाच्छिद क्षेत्रों के लिए एक से तीन मार्च की तिथि के बीच अध्ययन केंद्र में पहुंच कर अपना रोल नंबर ले सकते हैं। परीक्षार्थियों को दो पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ, परीक्षा शुल्क 350 रुपए, प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए प्रति परीक्षा 100 रुपए व बैंक ड्राफ्ट स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव के नाम देय हो लाना अनिवार्य होगा। लेट आवेदन करने वाले परीथार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 28 मार्च के बाद आयोजित की जाएगी।