5 Dariya News

ढींडसा की अध्यक्षता में अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल द्वारा यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ मुलाकात

उत्तरप्रदेश सरकार ने पीडित सिक्खों को मुआवजा देने का दिया आश्वसन

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 28-Jul-2014

शिअद की कोर कमेटी में लिए निर्णय तहत शिअद के सचिव जनरल व राज्य सभा के सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा की अध्यक्षता में पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज लखनऊ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के साथ मुलाकात करके सहारनपुर में घटित घटना पर विचारचर्चा की इस बैठक में शिअद की ओर से स.ढींडसा के अतिरिक्त  सीनियर व अकाली नेता व पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. चरणजीत सिंह अटवाल व सीनियर अकाली नेता व भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री स. बलवंत सिंह रामूवालिया उपस्थित थे। इस बैठक में उत्तरप्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्रा चौधरी , गृह सचिव,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव व डीजीपी भी उपस्थित थे। यहां जारी प्रैस बयान द्वारा स. ढींडसा ने बताया कि अमृतसर में पार्टी की कोर कमेटी में मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल व प्रधान व उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करने के लिए तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया था ताकि सिक्ख भाईचारे के हितों की रक्षा के साथ उत्तरप्रदेश में अमन शांति व भाईचारे का संदेश दिया जाए उन्होने कहा कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री यादव को अपील की कि  हिंसक घटनाओं में जिन सिक्ख भाईचारे के लोगों का नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा दिया जाए व कानून अनुसार गुरूद्वारा साहिब का निर्माण करवाया जाए।ढींडसा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री यादव ने शिअद के प्रतिनिधिमंडल को आश्वसन दिलाया कि सिक्ख भाईचारे के हितों की पूर्ण रक्षा की जाएगी और पीडितों को मुआवजा दिया जाएगा। श्री यादव ने शिअद के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि सहारनपुर में स्थिति पूरी तरह निमंत्रण में है व सरकार हर स्थिति पर नजर रख रही हैँ। इस अवसर पर शिअद के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के लोगों के अमन शांति व भाईचारा बनाने की अपील करते हुये ईद मुबारकबाद भी कही।