5 Dariya News

शीघ्र खुलेंगे बन्द पड़े 149 स्कूल : भारती

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 23-Feb-2013

मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती, जिनके पास शिक्षा विभाग भी है, ने कहा कि प्रदेश में बन्द पड़े 149 स्कूलों में शीघ्र ही पढ़ाई का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्कूलों में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को चरणबद्घ तरीके से भरा जाएगा।मुख्य संसदीय सचिव आज राजकीय डिग्री कालेज ढलियारा के वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों व अन्य जनता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के सृजन एवं बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि बच्चे एक अच्छे वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में छठीं से 12वीं कक्षा तक कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य विषय शामिल करने के लिये मामला सरकार के समक्ष रखा जाएगा, क्योंकि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के युग में बच्चों को इस विषय का ज्ञान होना अत्यावश्यक है। श्री भारती ने महाविद्यालय के खेल मैदान के लिये प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये तथा शीघ्र ही उपयुक्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्यों का एक प्रतिनिधिमण्डल श्री भारती से अपनी मांगों को लेकर मिला तथा सीपीएस ने उनकी मांगों को आगामी मुख्यमंत्री के जिला प्रवास के दौरान मामला मुख्यमंत्री से उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा श्री भारती ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रूपये देने की घोषणा की। समारोह में प्रधानाचार्य श्री आरपी जिन्दल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कालेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर महिला युवा कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती मोनिका भारती, एसडीएम देहरा श्री एसके पराशर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।