5 Dariya News

पूज्य बहन रजवन्त कौर जी का प्रचार यात्रा से वापसी पर भव्य स्वागत

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

शिमला 23-Feb-2013

मिशन के वरिष्ठ सन्त एंव जोन न0-5 के जोनल प्रभारी पूज्य बहन रजवन्त कौर जी, हरियाणा व दिल्ली की प्रचार यात्रा सम्पन्न करने के उपरान्त आज 40 दिन के उपरान्त षिमला स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर पहुंचे, जहां स्थानीय संगत ने उनका भव्य स्वागत किया । इस स्वागत के पीछे स्थानीय भक्तों की वो भावना काम कर रही थी कि सन्त जहां भी रहते है, इस परमात्मा के साथ जुड़े रहते हैं व परोपकार की भावना का प्रचार प्रसार करते रहते है । अत: ऐसे परोपकारी महात्मा का आगमन भी एक दैवी वरदान से कम नही है । इस उपलक्ष में बैमलोई स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में पूज्य बहन रजवन्त कौर जी की अध्यक्षता में सत्संग का आयोजन किया गया । समस्त साध संगत की उपस्थिति में श्री बनवारी लाल जी व बहन शान्ति पवार जी ने गुलदस्ता भेंट कर पूज्य बहन जी का स्वागत किया । उपस्थित साध संगत को सद्गुरू का पावन आषीर्वाद प्रदान करते हुए पूज्य बहन जी ने कहा कि आप सन्तो की आषीर्वाद साथ होने के कारण दासी जहां भी गई, सद्गुरू का पावन सन्देष सही प्रकार से दे पाई व सारा प्रचार कार्यक्रम सही तरीके से सम्पन्न हुआ । उन्होनें कहा कि भक्त का जीवन मछली की तरह होता है जो एक पल भी पानी के बिना जीवित नहीं रह सकती, ऐसे ही भक्त भी एक पल के लिए अपने मालिक के अहसास के बिना नही रह सकता । पूज्य बहन जी ने सेवा के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि जिस मालिक ने हमें तन-मन-धन से नवाजा है उसके निमित्त मनुष्य को अपनी नेक कमाई से कम से कम दसवा हिस्सा समर्पित करना चाहिए, ऐसा आदेष हमारे धर्म ग्रन्थों में भी दिया गया है । साध संगत के महत्व का वर्णन करते हुए पूज्य बहन जी ने कहा कि सत्संग एक दर्पण के समान होता है जो हमारी शक्ल-सूरत का अहसास करवाता है इसी प्रकार सत्संग में हमे अपनी कमियों का अहसास होता है जिन्हे हम सद्गुरू के आषीर्वाद द्वारा नित्य प्रति अभ्यास करके दूर कर पाते है ।