5 Dariya News

जलागम कार्यक्रम पर व्यय होंगे 44 करोड़: उपायुक्त

जलागम परियोजना करेगी जल, जंगल, जमीन का संरक्षण

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 22-Feb-2013

कांगड़ा जिला के पांच विकास खण्डों में एकीकृत जलागम प्रबन्धन परियोजना के तहत 44 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके 30 हजार हेक्टेयर भूमि का उपचार किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा श्री सी पालरासु ने आज यहां जलागम कार्यक्रम की प्रगति बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिला के विकास खण्ड रैत, सुलह, फतेहपुर, भवारना तथा नगरोटा सूरियां में कार्यान्वित की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल, जंगल और जमीन का संरक्षण करना है, जिसके लिये इस परियोजना के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रम कार्यान्वित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विकास खण्डों में जलागम कार्यक्रम के तहत चैकडैम, तालाब, बर्षाजल संग्रहण टैंक इत्यादि का निर्माण करके व्यर्थ बहने वाले जल का भण्डारण करके रोजमर्रा की आवश्यवकताओं के अलावा लघु सिंचाई इत्यादि के कार्यों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वनीकरण कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर कार्यान्वित किया जाए तथा खाली पड़ी भूमि पर औषधीय पौधे इत्यादि रोपित किये जाएं, जिससे जहां पर्यावरण संरक्षित होगा, वहीं पर किसानों की आय का साधन विकसित होंगे। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषि भूमि के संरक्षण के लिये भी कई योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं ताकि भारी वर्षा व बाढ़ के कारण किसानों के खेतों को कोई नुकसान न पहुंच सके। उपायुक्त ने इस कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह इस महत्वपूर्ण परियोजना के कार्यान्वयन में लोगों को जागरूक करके उनका सहयोग लें तथा स्थानीय क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार विकासकार्य करवाये जाएं ताकि इस परियोजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को हासिल हो सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री रोहन ठाकुर, डीएफओ श्री संजय सैन, परियोजना अधिकारी श्री कुलवीर राणा, मिड हिमालयन के जलागम विकास अधिकारी श्री लाल चन्द पटियाल सहित नौणी एवं पालमपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ तथा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।