5 Dariya News

मनरेगा की कार्ययोजना को एक सप्ताह में प्रेषित करें : उपायुक्त

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 22-Feb-2013

उपायुक्त कांगड़ा सी पालरासु ने मनरेगा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह आगामी वित्त वर्ष 2013-14 के लिये वार्षिक योजना के बजट का प्रारूप एक सप्ताह के भीतर प्रेषित करना सुनिश्चित करें ताकि मामला समय पर स्वकृति हेतु सरकार को भेजा जा सके। उपायुक्त आज यहां डीआरडीए के सभागार में मनरेगा कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ इसके तहत कार्यान्वित किये जा कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के सुचारू रूप से कार्यान्वयन के लिये सभी सम्बद्घ विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्घ हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिये निर्धारित सभी वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों को मार्च तक पूरा किया जाए। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिये कि सम्बद्घ विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर सम्बन्धित एसडीएम की अध्यक्षता में प्रतिमाह बैठक आयोजित की जाए, जिससे मजदूरी इत्यादि के मस्टरोल समय पर जारी हो सकें तथा जॉबकार्डधारकों को 100 दिन का रोज़गार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य आरम्भ करने से 10 दिन पहले मस्टरोल के लिये सम्बन्धित बीडीओ से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत किये गये निर्माणकार्य के समीप विवरण पट्टिका स्थापित कर योजना की जानकारी अंकित की जाए। उन्होंने जॉबकार्डधारकों को समय पर मजदूरी के भुगतान करने के लिये निर्देश दिये।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री रोहन ठाकुर, परियोजना अधिकारी श्री कुलवीर राणा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।