5 Dariya News

डीजल की बढ़ती कीमत के चलते हिमाचल में मंदी के दौर से गुजर रहे बस आपरेटर

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 21-Feb-2013

डीजल की बढ़ती कीमत के चलते हिमाचल में बस आपरेटर मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। बस आपरेटर समय के साथ-साथ बढ़ती महंगाई की चक्की में पिसते जा रहे हैं। हिमाचल परिवहन निगम के लंबे रूट भी घाटे पर चल रहे हैं, वहीं प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री जीएस बाली से प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन कांगड़ा के प्रधान हैप्पी अवस्थी ने प्राथमिक किराया वृद्धि की मांग की है। हैप्पी का कहना है कि पर स्टापेज किराया दो से बढ़ाकर पांच किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस आपरेटर आज महंगाई के चलते इतने कम किराए में अपना गुजारा करने में असमर्थ हैं। प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन कांगड़ा के प्रधान ने कहा कि सरकार से प्राइवेट बसों को लंबे रूट देने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से प्राइवेट बस आपरेटर ग्रामीण इलाकों में सेवाएं दे रहे हैं, जिनका इतने कम किराए में बस की किस्त निकालना भी मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान को छू रही है। चैसी का रेट 2003 के मुकाबले दोगुना हो गया है। 6.30 लाख से बढ़कर 12 लाख हो गया है, वहीं बस की बॉडी 1.70 लाख से बढ़कर 5.50 लाख हो गई है। 50 प्रतिशत बढ़ोतरी टायरों के रेट में भी हुई है। डीजल की कीमतें भी 2003 के मुकाबले 100 प्रतिशत बढ़ोतरी में दर्ज हुई हैं, जिससे प्राइवेट बस आपरेटरों को बढ़ती महंगाई के साथ-साथ किराए में की गई बढ़ोतरी किसी संजीवनी से कम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में पर स्टापेज किराया सात रुपए है, वहीं हरियाणा में पर स्टापेज आठ रुपए किराया है। बहरहाल प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन ने परिवहन मंत्री से जल्द मांग पूरी करने की बात कही है।