5 Dariya News

मतदाता सूची का अवलोकन अवश्य करें: उपायुक्त

4 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं दावे एवं आक्षेप

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 21-Feb-2013

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कांगड़ा श्री सी.पालरासु ने जानकारी दी है कि कांगड़ा जिला के सभी 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां का एक जनवरी, 2013 को अर्हता तिथि मानते हुए 16 फरवरी, 2013 प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है, जिसकी प्रतिलिपियां उपायुक्त कार्यालय के अतिरिक्त सम्बन्धित उपमण्डल निर्वाचन कार्यालय, तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालय के अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जनसाधारण के निरीक्षण के लिये नि:शुल्क उपलब्ध कर दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि मतदाता, सूची में त्रुटियों को दूर करने से सम्बन्धित दावे एवं आक्षेप 4 मार्च, 2013 तक सम्बन्धित अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर 24 फरवरी से एक विशेष अभियान के तहत सभी मतदान केंद्रों में राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजैंटों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश सूची में शामिल नहीं हुआ है, ऐसे मतदाता अपना नाम दर्ज करवाने हेतू सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर अभिहित अधिकारी के पास फार्म न$ 6 के साथ, राशनकार्ड, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र तथा दो पासपोर्ट आकार के नवीनतम फोटो सहित आवेदन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु अथवा स्थान छोड़ने के उपरान्त भी नाम मतदाता सूची में दर्ज है, इसे हटाने के लिये फार्म न$ 7 पर आवेदन करें, जबकि नाम को सही करने के लिये फार्म न$ 8 तथा निर्वाचन क्षेत्र के भीतर किसी प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिये फार्म न$ 8 पर दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। सभी फार्म सम्बन्धित अभिहित अधिकारी से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं होगा, वह आगामी चुनावों में मतदान करने के लिये पात्र नहीं होगा, चाहे उसके पास मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध हो। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों एवं पात्र मतदाताओं से आह्वान किया है कि वह निर्धारित अवधि में भीतर अपने आक्षेप एवं दावे प्रस्तुत करें ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूचियों तैयार करके इसका अंतिम प्रकाशन 5 अप्रैल, 2013 को किया जा सके।