5 Dariya News

उम्र पर भारी विद्या स्टोक्स का जज्बा

5 दरिया न्यूज

शिमला 17-Jul-2014

कांग्रेस की दिग्गज नेता और हिमाचल प्रदेश की वरिष्ठ मंत्री विद्या स्टोक्स भले ही 86 वर्ष की हो चुकी हों, लेकिन उनके जज्बे पर उम्र का कोई प्रभाव नहीं दिखता। राज्य मंत्रिमंडल में नंबर दो की हैसियत रखने वाली विद्या स्टोक्स अधिकांश समय अपने कार्यालय में ही बिताती हैं, लेकिन उनके मन में राज्य का मुख्यमंत्री बनने की जरा भी चाहत नहीं। सक्रिय राजनीति में चार दशक पूरा कर चुकीं मंत्री ने एक साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, "मैं औसतन 10-12 घंटे रोजाना कार्यालय और लोगों से मिलने में बिताती हूं।"आठ बार विधायक रह चुकीं और वर्तमान में सिंचाई, स्वास्थ्य, बागबानी एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा, "मैं घुमक्कड़ स्वभाव की नहीं हूं, कार्यालय में ही रहना मुझे ज्यादा पसंद है।"स्टोक्स को राजनीति में उनकी स्वच्छ छवि के लिए जाना जाता है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि अपने पूरे राजनीतिक कैरियर में विधायक या मंत्री के रूप में उन्होंने सरकार से कभी वेतन नहीं लिया। यह अलग बात है कि वह जमींदार परिवार से आती हैं। इनका जन्म 8 दिसंबर, 1927 को हुआ था। 

स्टोक्स ने कहा, "हम मानव सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। सरकारी कार्यालय को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना हमें शोभा नहीं देता। मैं उन लोगों से भी ज्यादा कठिन काम करती हूं, जो मुझसे आधी उम्र के हैं।"उन्होंने कहा, "अपने पूरे राजनीतिक कैरियर में मैं पार्टी के प्रति वफादार रही हूं। पार्टी ने मुझे जो भी दिया उसे खुशी से स्वीकार किया। इस बार भी मुझसे पहले कहा गया था कि मुझे एक महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी। लेकिन अंतिम समय में कुछ बदलाव हो गया।"वह कहती हैं, "राजनीति में आने से पहले मैं भारतीय स्टेट बैंक (1972-73) में सबसे कम उम्र की महिला निदेशक थी।"राजनीति ही नहीं, बल्कि खेल में भी वह उतनी ही रुचि रखती है। लोगों को तब हैरानी हुई थी, जब 2010 में ओलंपिक पदक विजेता प्रगट सिंह को हराकर वे हॉकी इंडिया की अध्यक्ष चुनी गईं।