5 Dariya News

24 फरवरी को पल्स पोलिया दवाई पिलाना न भूलें : उपायुक्त

कांगड़ा जिला में एक लाख 40 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

कांगड़ा 21-Feb-2013

कांगड़ा जिला में 24 फरवरी को 0 से 5 वर्ष तक की आयु के लगभग एक लाख 40 हजार बच्चों को द्वितीय चरण में पल्स पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि हिमाच्छादित क्षेत्र बड़ा भंगाल में यह खुराक अप्रैल-मई में पिलाई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा श्री सी पालरासु ने आज यहां राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत जिला में 0 से 5 वर्ष की आयु के शिशुओं को दवा पिलाने के लिये किये जा रहे आवश्यक प्रबन्धों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला में पल्स पोलियो कार्यक्रम को सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित ढंग से कार्यान्वित करने के लिये कुल 1070 बूथ स्थापित किये जाएंगे, जिसमें से 1027 ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 43 शहरी क्षेत्रों में स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त आंगनवाड़ी एवं अन्य विभागों के कुल 4280 कर्मचारी तैनात किये गये हैं। उपायुक्त ने बताया कि 24 फरवरी को जिला की सीमा पर लगते सभी प्रवेश द्वारों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, आर्मी छाबनी, मुख्य धार्मिक स्थलों इत्यादि में बच्चों को दवा पिलाने के लिये 26 ट्रांजिट तथा 67 विशेष टीमें गठित की गई हैं, ताकि सफर के दौरान इस आयुवर्ग के सभी बच्चों को खुराक पिलाई जा सके।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समाज के सभी वर्गों को अपना रचनात्मक सहयोग देना चाहिए, क्योंकि शिशुओं को विभिन्न भयावह बीमारियों से बचाव हेतू सुरक्षा दवाइयों एवं टीकाकरण करना बहुत आवश्यक है ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी एवं निजी क्षेत्र के स्कूलों में प्रात:कालीन सभा के दौरान पल्स पोलियो अभियान के बारे जानकारी दी जाए ताकि विद्यार्थियों के माध्यम से इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। पालरासु ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत उद्योगों, ईंट भट्ठों, क्रशरों, झुग्गी झोंपड़ी इत्यादि में रहने वाले प्रवासी मज़दूरों के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के भी विशेष प्रबन्ध किये गये हैं ताकि कोई भी शिशु खुराक पीने से वंचित न रहे। उन्होंने जिला के सभी उपमण्डलाधिकारी (ना) को निर्देश दिये कि वह उपमण्डल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस अभियान को प्रभावशाली ढंग से कार्यान्वित करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का दूसरा चरण 24 फरवरी को आरम्भ किया जाएगा, जिसमें बच्चों को पल्स पोलियो की दूसरी खुराक पिलाई जाएगी। बैठक में जिला में कार्यरत सभी उपमण्डलाधिकारी(ना), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ$ गुरंग, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एसके चौधरी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।