5 Dariya News

ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री रहते अपराधी दंडित नहीं होंगे : सूर्यकांत मिश्रा

5 दरिया न्यूज

कोलकाता 15-Jul-2014

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला, और कहा कि जबतक वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, तृणमूल कांग्रेस में मौजूद अपराधियों को कोई हाथ नहीं लगा पाएगा। बनर्जी और कुछ शीर्ष अधिकारियों द्वारा तृणमूल विधायक मनिरुल इस्लाम के साथ गुरुवार को बोलपुर में एक सरकारी कार्यक्रम में मंच साझा करने का जिक्र करते हुए माकपा नेता सूर्यकांत मिश्रा ने अपराधियों को संरक्षण देने का मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया। इस्लाम बीरभूम जिले में 2010 में हुई तीन भाइयों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। मिश्रा ने बीरभूम के लाभपुर जाकर तीनों भाइयों के परिवारों से मुलाकात की और उसके बाद कहा, "इस तरह की जघन्य हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ मंच साझा करने के बाद वह यह स्पष्ट संदेश दे रही हैं कि जबतक वह मुख्यमंत्री हैं इन तत्वों को कोई हाथ नहीं लगा पाएगा।"इस्लाम के अलावा तृणमूल के बीरभूम के अध्यक्ष अणब्रत मंडल भी मंच पर मौजूद थे, जो कि स्वयं हत्या के एक आरोपी हैं। मंच पर मुख्यसचिव संजय मित्रा, गृह सचिव बासुदेब बनर्जी और पुलिस महानिदेशक जी.एम.पी. रेड्डी सहित कई सरकारी अधिकारी मौजूद थे। मिश्रा ने परिवार को सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार ने मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, क्योंकि पुलिस ने इस्लाम का नाम घटना के चार वर्ष बाद दाखिल आरोप पत्र से हटा दिया है।