5 Dariya News

मानसरोवर यात्रा के वैकल्पिक मार्ग से हिमाचल प्रदेश खुश

5 दरिया न्यूज

शिमला 15-Jul-2014

कैलाश मानसरोवर जाने वाले तीर्थयात्रियोंके लिए हिमाचल प्रदेश होते हुए एक अतिरिक्त मार्ग की संभावना पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिए गए आश्वासन के बाद हिमाचल प्रदेश के आतिथ्य उद्योग में हर्ष का माहौल है। हिमाचल प्रदेश के रास्ते मानसरोवर यात्रा से राज्य के पर्यटन उद्योग को फायदा होगा। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले दोनों नेता ब्राजील के फोर्टालेजा में मिले, जहां मोदी ने मानसरोवर यात्रा के लिए अतिरिक्त मार्ग का मुद्दा उठाया, क्योंकि उत्तराखंड का वर्तमान रास्ता बेहद कठिन रास्तों में से एक है। शी ने आश्वासन दिया कि वैकल्पिक मार्ग के अनुरोध पर चीन विचार करेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल प्रदेश के रास्ते कैलाश मानसरोवर का मार्ग खोलने पर विचार करने के मामले को कई बार केंद्र सरकार के समक्ष उठाया था, क्योंकि उत्तराखंड के मुकाबले यह ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित है। धूमल ने आईएएनएस से कहा, "हिमाचल होते हुए मानसरोवर यात्रा से राज्य के युवाओं के रोजगार के अवसर खुलेंगे। इससे स्वरोजगार के मौके भी उत्पन्न होंगे।"हर साल जून से सितंबर महीने के बीच हजारों तीर्थयात्री मानसरोवर जाते हैं। हिंदुओं के लिए यह कठिनतम तीर्थस्थानों में से एक है।