5 Dariya News

शिक्षा विभाग को पूरी तरह से ऑनलाइन होने के लिए अभी लंबा इंतजार

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 20-Feb-2013

प्रदेश में शिक्षा विभाग को पूरी तरह से ऑनलाइन होने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। शिक्षा विभाग को ऑनलाइन किए जाने की प्रक्रिया काफी लंबे समय से शुरू हो चुकी है। बावजूद इसके अभी तक सिस्टम पूरी तरह से हाईटेक नहीं हो सका है। इसके चलते उच्च शिक्षा निदेशक शिमला ने प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को सर्विस बुक ऑनलाइन पीएमआईएस सिस्टम के तहत वेरिफाई करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मिली सूचना के अनुसार शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी महाविद्यालय के प्रिंसीपल, जिला के सभी उप-निदेशक व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सहित जीएचएस के प्रिंसीपल व मुख्याध्पक को निर्देश जारी किए हैं। विभागीय निर्देशों के अनुसार सर्विस बुक की वेरिफिकेशन ऑनलाइन ही करवानी होगी, जिससे कि पीएमआईएस सिस्टम सुचारू रूप से काम कर सकें। सही समय पर सही तरीके से जानकारी उपलब्ध न करवाए जाने के कारण विभाग का कार्य लटक सकता है। विभाग ने सात दिनों के भीतर-भीतर ऑनलाइन सर्विस बुक अपडडेट करवाने के निर्देश जारी किए हैं। उधर उच्च शिक्षा निदेशक शिमला दिनकर बुराथोकी ने बताया कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को सर्विस बुक ऑनलाइन ही वेरिफाई करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं