5 Dariya News

गुढ़ा गांव के स्कूल में आग से झुलसने वाले छात्र का ईलाज उनकी प्राथमिकता है : गीता भुक्कल

5 दरिया न्यूज

झज्जर 13-Jul-2014

हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि झज्जर जिला के गुढ़ा गांव के स्कूल में आग से झुलसने वाले छात्र का ईलाज उनकी प्राथमिकता है। आग लगने के कारणों की भी जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। शिक्षा मंत्री ने आज रोहतक पीजीआई के वार्ड नम्बर-19 में दाखिल 12वीं कक्षा के छात्र मंजीत व लैक्चरार सतीश प्रकाश से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि छात्र मंजीत के ईलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। ईलाज का सारा खर्च वहन किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो मंजीत के ईलाज के लिए उसे किसी बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत कर घटना के पीडि़तों के ईलाज की जिम्मेदारी पहले ही पीजीआई को सौंपी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मरीजों का सही ईलाज उनकी पहली प्राथमिकता है। गुढ़ा गांव के स्कूल में लगी आग के कारणों की जांच भी की जाएगी। आग के कारणों का पता चलने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने पीजीआई के वार्ड नम्बर-19 में दाखिल दूसरे मरीजों से भी उनका हालचाल जाना और मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की। गुढ़ा गांव के लोगों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि गत शुक्रवार को स्कूल के मिड डे मील बनाने वाले कमरे में सिलेण्डर से गैस लीक हो गई थी जिसके कारण अचानक कमरे में आग लग गई। छात्र मंजीत व लैक्चरार सतीश प्रकाश ने सूझबूझ दिखाई और काफी छात्रों व प्राध्यापकों को झुलसने से बचा लिया लेकिन वे इस दौरान खुद झुलस गए। घटना में छात्र मंजीत कई जगह से जल गया है जबकि लैक्चरार सतीश कुमार को शनिवार को छुट्टी मिल गई।