5 Dariya News

नगर मे प्रशासन की नाक तले फैलता अतिक्रमण

प्रशासन की भूमिका सन्देहात्मक

5 दरिया न्यूज ( प्रशांत प्रवीण )

घरौंडा 12-Jul-2014

घरौंडा मे रेलवे रोड,सनातन धर्म मन्दिर चौक,मेनबाजार,गल्र्ज स्कूल रोड,इरोडा माकर्ट रोड पर प्राय लोगों की भीड रहती है। इन्ही स्थानो पर दुकानदारों, रेहडी वालो ने रोड पर कब्जा किया हुआ है। जिससे लोगों को आने जाने मे भारी परेशानी का सामना करना पडता है। दुकानदारों ने अपनी दुकाने 5 से 10 फुट तक आगे बढा रखी हैं। हैरानी की बात तो ये है कि नगरपालिका कार्यालय के आसपास दुकानदारों ने कई कई फुट दुकाने दुकान से बाहर सामान रख कर बढा रखी हैं और प्रशासन की आखें बंद हे। या यूं कहा जाए कि दिन के समय दुकान मे सामान कम व सडक पर ज्यादा होता है। ओपचारिकता पुरी करने के लिए कभी कभी नपा कर्मचारी अतिक्रमण हटाते जरूर हैं मगर कोई ठोस कार्यवाही आज तक किसी भी दुकानदार के विरूद्ध होने की सूचना नही है। कर्मचारीयों के जाते ही सामान फिर से दुकान के बाहर आ जाता है। जबकी नगर से अतिक्रमण हटाने का जिम्मा नगरपालिका का है। चर्चा तो यहां तक भी है कि जिन दुकानों व मकानो के आगे रेहडियां सुबह से सांय तक खडी रहती है,दुकानदार व मकान मालिक इनसे किराया वसुलते हैं। उनकी कमाई होती है राहगीरों को परेशानी। ऐसा ही कुछ सनातन धर्म मन्दिरव गल्र्ज स्कूल रोड पर देखा जाता है। रेहडियों की भरमार होने से वाहनो का निकलना दुर्भर हो जाता है। गल्र्ज स्कूल रोड पर स्कूल की छुट्टी के समय रेहडियों पर सामान के बहाने आवारा लडके तक खडे होने की सूचनाएं हैं। ऐसा ही सांय के समय मन्दिर के पास होने की चर्चाएं हैं। आसपास के दुकानदार लडाई होने के डर से बोल नही पाते। जबकी प्रशासन इस ओर से आखें मूंदे सब कुछ देख रहा है। शायद किसी हादसे की इन्तजार मे है प्रशासन । ऐसा मानना है लोगों का।