5 Dariya News

केन्द्रीय बजट जनपक्षीय व विकास मुखी- शरनजीत सिंह ढिल्लों

5 दरिया न्यूज

लुयिआना 12-Jul-2014

पंजाब के सिंचाई मंत्री स. शरनजीत सिंह ढिल्लों ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठजोड़ के नेतृत्व वाले केन्द्र सरकार के पहले आम बजट को देश के सर्वपक्षीय विकास के लिए लाभपद्र बताया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित मंत्री अरूण जेतली द्वारा पेश किये गये बजट में समाज के सब वर्गो व क्षेत्रों को विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होने इस बात पर भी प्रंसनता व्यक्त की पंजाब में इंडियन इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमैंट (आई आई एम)के खुलने से राज्य को विशेष लाभ मिलेगा। इस संस्थान में  पढकर निकलने वाले विद्यार्थियों का प्रंबधन के क्षेत्र में विश्व भर में एक विशेष स्थान है।ढिल्लों ने कहा कि बजट में नवयुवक वर्ग , पूर्व सैनिक ,महिलाओं की सुरक्षा, कृषि क्षेत्र,देंहाती क्षेत्रो ंके विकास, खेल सुरक्षा क्षेत्र, बैकिंग , बीमा, शिक्षा, स्वास्थ्य,वातावरण सुरक्षा, उद्योगों के विकास और बुनियादी ढांचे आदि के विकास के लिए बेहतरीन पहलकदमिया की हँै उन्होने कहा कि आयकर की दर दो लाख से बढाकर ढाई लाख करने व बचत दर की सीमा डेढ लाख रूपये करने से लाखों कर्मचारियेां को इसका फायदा मिलेगा।

ढिल्लों ने सिंचाई के लिए 1000 करोड़ रूपये,एशियन खेलों के लिए खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के लिए 100 करोड़ रूपये,सुरक्षा क्षेत्र के लिए 2.29 लाख करोड़ रूपये, 'एक रेक एक पैंशनÓ स्क्ीम के लिए एक हजार करोड़ रूपये , महिलाओं की सुरक्षा के लिए 150 करोड़ रूपये , राष्ट्रीय देहाती जल सप्लाई प्रोजैक्ट के लिए 3600 करोड़ रूपये, कृषि पक्षीय 'किसान टीवीÓ के लिए 100 करोड़ रूपये,उद्यामियों एवं लघु उद्यागो ंके स्थापना के लिए दस हजार करोड़ रूपये, अनाज भंडारण क्षमता बढाने के लिए पांच हजार करोड़ रूपये व पांच लाख भूमि हीन किसानो के लिए नाबार्ड द्वारा वितीय सहायता देने आदि भविष्य योजनाओं की प्रशंसा की।