5 Dariya News

अब रतिया से चलेगी परिवर्तन की आंधी : गोबिंद कांडा

5 दरिया न्यूज

रतिया 11-Jul-2014

हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने रतिया, भरपूर, रत्ताखेड़ा, अहरवां सहित हल्के के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान गोबिंद कांडा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 48 वर्षों में रतिया की जनता ने सभी सरकारों को देख लिया है। परंतु सभी ने परिवारवाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद के नाम पर सत्ता हथियाई और अपने घर भरे। जनता को भ्रमित कर वोट हासिल करते रहे। कांडा ने कहा कि जिस प्रकार पिछले उपचुनाव में यहां के लोगों ने भाई गोपाल कांडा के आह्वान पर 32 वर्षों से रतिया सीट पर कब्जा जमाए बैठे लोगों को नकार दिया था। उसी प्रकार का जूनून अब फिर जनता में देखने को मिल रहा है। कांडा ने कहा कि उपस्थित जनसैलाब के उत्साह को देखते हुए यह स्पष्ट नज़र आ रहा है कि एक बार फिर परिवर्तन की आंधी रतिया से ही चलेगी और पूरे प्रदेश की राजनीति में नए आयाम स्थापित करेगी। गोबिंद कांडा ने कहा कि हरियाणा नम्बर-वन का नारा देने वालों ने रतिया की जनता की कभी सुध नहीं ली। 

जिसके परिणामस्वरुप यहां के सैंकड़ो लोग गम्भीर बीमारियों के शिकार हो गए। इसके साथ ही गोबिंद कांडा ने रतिया अनाज मंडी में एस.एस. जैन सभा में श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आंखों के लिए लगाए मुफ्त कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सैंकड़ो नेत्र रोगियों आंखों की जांच की गई तथा नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई। समारोह के अंत में एसएस जैन सभा ने गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात गोबिंद कांडा ने एक नीजि पैलेस में ऑटो मार्केट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरक्त की। जहां उपस्थित जनसमूह ने कांडा को आश्वासन दिलाया कि भाई गोपाल कांडा  जिसको भी हलोपा का उम्मीदवार बनाएगा, वें उसे हरियाणा में सर्वाधिक मतों से जीताकर विधानसभा भेजेंगे। गोबिंद कांडा का हर जगह लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। गोबिंद कांडा के इस दौरे के दौरान अनेक लोगों ने विभिन्न पार्टियों को छोड़कर हलोपा का दामन थामा व भाई गोपाल कांडा की नीतियों में आस्था जताई। इस अवसर पर हलोपा सचिव प्रेम शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता मंहगाई व भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है तथा भाई गोपाल कांडा की लोकहित की नीतियों में विश्वास जता रही है। इस अवसर पर सुदेश पपला, भगवान सिंह बाजीगर, वीभो इंदौरा, देगराज, संजय खन्ना, गुरप्रीत सिंह, संजय लालवास, प्रदीप गुप्ता, श्रवण सिंह पन्नू, ज्ञान सिंह पुनियां, हंसराज पप्पू, जसवंत सिंह, कारत सिंह, जरनैल सिंह प्रधान,  साहिब सिंह, वेद प्रकाश, चंद्र शेखर, नरेश कुमार, मदनलाल जैन, चर्तुभुज जैन, पवन जैन सहित अनेक हलोपा नेता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।