5 Dariya News

सरकारी ड्राइवरों की वर्दी की कीमते में बढोतरी एजेडें पर -सोहन सिंह ठंडल

लेखन एवं स्टेशनरी विभाग ने विभिंन विभागो से 15 दिनों के भीतर ड्राइवरों की सम्पूर्ण मांगी

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 10-Jul-2014

पंजाब सरकार द्वारा  विभिंन विभागों में कार्यरत ड्राइवरों की वर्दी की कीमतों में बढोतरी करने का प्रस्ताव हैँ। इस तहत राज्य सरकार की सरकारी गाडियों के सभी ड्राइवरों (पंजाब रोडवेज के कमर्शियल ड्राइवरों के अतिरिक्त)की वर्दियों /लिबरिज़ के रेटों में बढोतरी की जाएगी।लेखन एवं स्टेशनरी विभाग के मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने इस संबधी और जानकारी देते हुये बताया कि इस विचार अधीन मामले संबधी समस्त विभागो को उनके ड्राइवरों संबधी सम्पूर्ण रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। उन्होने बताया कि गत समय से विभिंन ड्राइवर यूनियन पंजाब सरकार को वर्दी रेटों में बढोतरी करने की अपील कर रही है। उन्होने बताया कि ड्राइवर यूनियनों के शिष्टमंडलों को सरकार ने भरोसा दिलाया था कि उनकी मांगों को हमदर्दी से विचार में लाया जाएगा। स. ठंडल ने बताया कि इसके सम्मुख ही विभागो को ड्राइवरो की संख्या, वितीय देनदारियां व अन्य पहलुओं संबधी सम्पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर 15 दिनों के भीतर भेजने के निर्देश दिये गये हेँ।मंत्री ने बताया कि विभागो को निर्देश दिये गये हेँ कि उक्त जानकारी लेखन व स्टेशनरी विभाग द्वारा निर्धारित किये गये प्रफोर्मे में भरके भेजी जाए। उन्होने कहा कि सभी रिपोर्टे मिलने के बाद आगामी कार्यवाही के लिए यह मामला वित विभाग को भेजा जाएगा।