5 Dariya News

विनोद जैन की गोली मारकर हत्या

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ऊना 14-Feb-2013

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में एक निजी औद्योगिक इकाई बंसल ट्यूबस के मालिक विनोद जैन की गुरुवार को कुछ अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार तीनों अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद उद्योगपति को तुरंत एनएफएल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र में बंसल ट्यूब्स के मालिक 40 वर्षीय विनोद जैन, निवासी सैला खुर्द, पंजाब गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब फैक्टरी के बाहर खड़ी अपनी कार से कुछ सामान लेने गए तो अचानक तीन अज्ञात युवकों ने उन पर हमला बोल दिया और एक युवक ने उन पर गोली चला दी। कयास लगाए जा रहे हैं कि फायरिंग का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है। विनोद की पंजाब व जम्मू-कश्मीर में भी फैक्टरियां चल रही हैं। हिमाचल में मैहतपुर में यह उनका तीसरा यूनिट है। स्थानीय लोग गोली की आवाज सुनते ही दौडे़ चले आए। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक पिछले दिन से ही फैक्टरी के इधर-उधर घूम रहे थे और हमला करने की फिराक में थे। एसपी रविंद्र शर्मा, एएसपी राकेश सिंह और चौकी प्रभारी मैहतपुर सर्वजीत सिंह ने मौके पर जाकर बयान कलमबद्ध कर लिए हैं और शव को एनएफएल अस्पताल के शव गृह में रखा गया है, जहां से पोस्टमाटर्म के लिए शव को ऊना भेजा जाएगा। वारदात के बारे में मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। क्षेत्र में फायरिंग की घटना से भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय उद्योगपतियों ने प्रशासन से मांग की है इंडस्ट्री एरिया में बाहरी तत्त्वों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए तथा इस संबंध में शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है। क्षेत्र में गोली चलने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी एक शादी समारोह में गोली चलने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया था। वहीं ऊना के एसपी रविंद्र शर्मा ने कहा कि मामले में स्थानीय लोगों की कथित मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस सभी तत्थों को जोड़ कर जांच आगे बढ़ाएगी और हिमाचल के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा।