5 Dariya News

केन्द्रीय रेल बजट 2014-15 को वास्तविकता से दूर : अजय सिंह यादव

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 08-Jul-2014

हरियाणा के बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने केन्द्रीय रेल बजट 2014-15 को वास्तविकता से दूर बताते हुए कहा कि बजट में आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई।आज जारी वक्तव्य में कैप्टन यादव ने कहा कि सरकार ने संसदीय परम्पराओं की अनदेखी कर रेल किराये तथा माल भाड़े में तो बजट से पहले ही बढ़ोतरी कर दी थी। अब बजट में सरकार ने जनता के विरोध की भी अनदेखी की है। लोगों को उम्मीद थी कि रेल बजट में कोई राहत मिलेगी। यह रेलवे के निजीकरण का प्रयास है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का रेल बजट पूरा तरह से कुछ विशेष राज्यों पर केन्द्रित है जबकि हरियाणा सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों की अनदेखी की गई है। यूपीए सरकार के पिछले रेल बजट में हरियाणा को कई सौगातें मिली थी जबकि इस बार रेल बजट में हरियाणा के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि हरियाणा से भाजपा के सात सांसद चुनकर संसद पहुंचे है। इनमें से दो केन्द्र सरकार में मंत्री भी है लेकिन हरियाणा के हितों की पैरवी करने में पूरी तरह से विफल साबित हुए है।कैप्टन यादव ने कहा कि रेल बजट में अनुभवनहीनता साफ नजर आ रही है। एक तरफ सरकार कह रही है कि रेलवे घाटे में चल रहा है तो दूसरी तरफ बुलेट ट्रेन और नई-नई परियोजनाओं की घोषणाएं की जा रही है जोकि वास्तविकता से दूर है तथा पूरी तरह से दिशाहीन नजर आ रहा है।