5 Dariya News

रेल बजट आम आदमी पर मंहगाई की एक और चोट : गीता भुक्कल

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 08-Jul-2014

हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने केन्द्रीय रेल बजट को आम आदमी पर मंहगाई की एक और चोट बताते हुए कहा कि यह बजट बेहद निराशाजनक है।यहां जारी वक्तव्य में श्रीमती भुक्कल ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने बजट में जो कुछ देना था, बजट से पहले ही रेल किराये एवं माल भाड़े में बढ़ोतरी कर दे दिया था। एनडीए सरकार द्वारा यूपीए सरकार की ही योजनाओं को बजट में शामिल कर वाह-वाही लुटने का प्रयास किया जा रहा है। बजट से यह भी झलता है कि सरकार रेलवे के निजीकरण का प्रयास कर रही है, जोकि बेहद चिंताजनक है क्योंकि रेलवे आम आदमी से जुड़ा यातायात का सस्ता साधन है।भुक्कल ने कहा कि हरियाणा की जनता ने एक व्यक्ति विशेष के नाम पर भाजपा को सात सांसद चुनकर दिये जो रेल बजट में हरियाणा को कुछ भी नहीं दिला सके। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार हरियाणा को कोई नई रेल परियोजना नहीं दे सकती, तो कम से कम यह सुनिश्चित करे कि हरियाणा के लिए पिछले रेल बजट में हुई घोषणाओं को अमल में लाया जाये।