5 Dariya News

संजय रतन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रेल मंत्री पवन बंसल से मिला

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 11-Feb-2013

स्थानीय विधायक संजय रतन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में रेल मंत्री पवन बंसल से मिला। उन्होंने ज्वालामुखी तक रेलवे सुविधा मुहैया करवाए जाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने की पैरवी की। साथ ही ज्वालामुखी शक्तिपीठ में रेलवे रिजर्वेशन सेंटर खोलने के लिए भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपनी मांग को प्रमुखता से रखा। इस पर केंद्रीय रेलवे मंत्री पवन बंसल ने आश्वस्त किया कि जल्द ही रेलवे रिजर्वेशन सेंटर ज्वालामुखी में खोलने का पूरा प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक शक्तिपीठ ज्वालामुखी तक पहुंचने के लिए रेलवे मार्ग सिर्फ ऊना-अंब रेलवे लाइन तक है। दूसरी तरफ ज्वालामुखी रोड तक भी रेल मार्ग से पहुंचा जा सकता है। लेकिन अब इस कवायद से ज्वालामुखी रोड से शक्तिपीठ ज्वालामुखी तक और ऊना-अंब से ज्वालामुखी तक रेलवे का विस्तार होने की उम्मीद जगी है। अगर इस योजना को जल्द अमलीजामा पहनाया जाता है तो धार्मिक पर्यटन को जहां पंख लगेंगे। वहीं शक्तिपीठों में आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे के कम किराए पर ही मैया के दर्शन हो पाएंगे। वहीं दूरभाष पर विधायक संजय रतन ने बताया कि उनके नेतृत्व में केंद्रीय रेलवे मंत्री पवन बंसल से एक शिष्टमंडल मिला। इसमें उन्होंने ऊना-अंब से ज्वालामुखी तक और ज्वालामुखी रोड से ज्वालामुखी तक रेलवे का विस्तार व रेलवे रिजर्वेशन सेंटर खोलने की मांग की है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह प्रयास करेंगे। ज्वालामुखी में जल्द रेलवे रिजर्वेशन सेंटर को खोले जाने का आश्वासन दिया है।