5 Dariya News

हरियाणा में गुरुद्वारों के लिए अलग निकाय की घोषणा

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 06-Jul-2014

हरियाणा के सिख नेताओं की बहु प्रतीक्षित मांग पूरी करने की दिशा में कदम उठाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को घोषणा की कि हरियाणा के गुरुद्वारों की देखभाल के लिए एक पृथक निकाय स्थापित किया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से इस आशय की घोषणा के आसार थे। मुख्यमंत्री ने यहां से 140 किलोमीटर दूर कैथल कस्बे में आयोजित एक सिख सम्मेलन के दौरान इस आशय की घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा का राज्य के सिख समुदाय ने स्वागत किया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हालांकि इसका कड़ा विरोध किया है। हरियाणा के लिए अलग से प्रबंधक कमेटी की घोषणा का अमृतसर स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) तीव्र विरोध किया है। 

एसजीपीसी सिख मतावलंबियों के लिए लघु संसद की तरह है और यही पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के गुरुद्वारों की देखरेख करता है। एसजीपीसी पर भी पंजाब में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का कब्जा है। शिअद ने हरियाणा के इस कदम का विरोध किया है और मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। अपने यहां के सभी गुरुद्वारा के लिए प्रबंधक कमेटी को अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा सरकार अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे विधानसभा के सत्र में विधेयक ला सकता है। इस विधेयक के पारित होने के बाद हरियाणा के करीब 72 गुरुद्वारा पर से एसजीपीसी का नियंत्रण समाप्त हो जाएगा।