5 Dariya News

प्रदेश के 19 निजी स्कूलों को अपग्रेडेशन के लिए औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 10-Feb-2013

प्रदेश के 19 निजी स्कूलों को अपग्रेडेशन के लिए औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन स्कूलों को दस्तावेज पूरे करने के निर्देश दिए हैं ताकि उन्हें वर्ष 2013-14 सत्र में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं चलाने की अनुमति प्रदान की जा सके। हालांकि, बोर्ड ने इन सभी स्कूलों की नौवीं -दसवीं तक की मान्यता रिन्यूल कर दी है। इसकी औपचारिकताएं सही होने पर उक्तस्कूलों में दसवीं तक की कक्षाएं अगले सत्र में भी चल सकती हैं। 11वीं और 12वीं कक्षाएं शुरूकरने के लिए उन्हें विसंगति कोड के तहत शर्तो को पूरा करना होगा। इसके लिए स्कूलों को 15 फरवरी तक का समय दिया गया है। बोर्ड ने इस बाबत उन्हें पत्र भी जारी किए हैं। इन स्कूलों के पास नौवीं व दसवीं की मान्यता है, लेकिन इन्हें 11 व 12वीं की अपग्रेडेशन के लिए यह औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।........464 निजी स्कूलों की मान्यता रिन्यूल व अप्रगेडेशन....राज्य के 464 निजी स्कूलों की मान्यता रिन्यूल एवं अपग्रेडेशन की गई है। शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों में विसंगति कोड के तहत आवश्यक औपचारिकताएं पूरी मानी हैं। इस पर उन्हें आवेदन के आधार पर रिन्यूल व अपग्रेडेशन प्रदान की गई है। इसमें कांगड़ा जिले से 166, बिलासपुर से 45,चंबा से 10, हमीरपुर से 68, कुल्लू 38, किन्नौर 6, लाहुल स्पिति 2, मंडी 101, सोलन 34, शिमला 61, ऊना 33, सिरमौर के 40 निजी स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के जिन साढ़े चार सौ से अधिक स्कूलों की मान्यता को रिन्यूल नहीं किया है। उनके पास अब भी इसे रिन्यूल करवाने का अवसर है। 15 फरवरी तक उन्हें अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी। हालांकि, इस वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं इन स्कूलों में सुचारू रूप से होंगी। बोर्ड ने स्कूलों में विसंगति कोड के तहत कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यदि स्कूल इनमें सुधार कर लेते हैं, तो उनकी मान्यता का रिन्यूल, अपग्रेडेशन, एवं नई एफिलिएशन के आवेदन स्वीकार होंगे।