5 Dariya News

शिक्षा प्रसार में डीएवी का महत्वपूर्ण योगदान : भारती

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 09-Feb-2013

डी.ए.वी. एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्था है, जिसके द्वारा बच्चों को आध्यात्मिकता से जोड़ने के साथ-साथ गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर भी विशेष योगदान दिया जा रहा है। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने आज डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के सार्वभौमिकरण के लिये सरकार के अतिरिक्त निजी संस्थाओं द्वारा भी महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने डीएवी स्कूल के प्रबन्धन से अनुरोध किया कि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिये भी स्कूल में विशेष प्रावधान किया जाए ताकि गरीब एवं मेधावी बच्चों को भी निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के अवसर हासिल हो सकें। इस अवसर पर श्री नीरज भारती ने शैक्षणिक सत्र में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया और उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से पाठशाला में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 5100 रूपये देने की घोषणा की। स्कूल के प्रधानाचार्या मीनाक्षी राय ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।इससे पहले श्री भारती ने 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले डीएवी स्कूल के नये भवन की आधारशिला रखी। इसके उपरान्त उन्होंने विश्राम गृह नगरोटा सूरियां में लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों के साथ क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासकार्यों पर चर्चा की।