5 Dariya News

जेलों में नशों की पूर्ण रोक के लिए खोजी कुत्तों की होगी तैनाती - सोहन सिंह ठण्डल

8 खोजी कुत्ते खरीदकर टे्रनिंग के लिए पुलिस अकादमी फिल्लौर भेजे गये

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 30-Jun-2014

पंजाब की जेलों में नशों को पूर्ण तौर पर नकेल डालने के लिए पंजाब सरकार द्वारा एक विशेष योजना तहत खोजी कुत्तों की भर्ती की जा रही है। पहले पड़ाव तहत बेहतर नस्ल के आठ कुत्तों की खरीद की गई है और इनको विशेष प्रशिक्षण देने के लिए फिल्लौर स्थित पंजाब पुलिस अकादमी में भेजा गया है। यह जानकारी जेल मंत्री सोहन सिंह ठण्डल द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि खरीद किये कुत्तों में 6 लैबरा नस्ल और दो जर्मन शैफरड नस्ल के कुत्ते हैं। स. ठण्डल ने बताया कि पंजाब भारत का  पहला राज्य बन गया है जहंा जेलों में नशों को रोकने के लिए इन कुत्तों की सेवाएं ली जाएंगी।उन्होंने बताया कि विश्वभर में अति संवेदनशील स्थानों की रक्षा और नशों सहित विस्फोटक सामग्री की निशानदेही करने के लिए खोजी कुत्तों की सहायता बड़ी प्रचलित रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब द्वारा खरीदे गये इन आठ खोजी कुत्तों को प्रशिक्षण के पश्चात 8 प्रमुख जेलों में तैनात किया जाएगा और सफल कारगुजारी के बाद पंजाब की सभी जेलों में खोजी कुत्तों को तैनात किया जाएगा।

जेल मंत्री ने बताया कि पंजाब पुलिस अकादमी भेजे गये इन कुत्तों को 32 सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण दौरान इन कुत्तों की देखभाल करने के लिए16 पुलिस कर्मचारी बतौर डॉग हैडलर के रूप में और चार सफाई कर्मचारी पंजाब पुलिस अकादमी फिल्लौर में भेजे गये हैं।  ठण्डल ने बताया कि प्रशिक्षण सम्पूर्ण होने के उपरान्त खोजी इन खोजी कुत्तों को लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, नाभा, गुरदासपुर, फिरोजपुर और जालन्धर स्थित के न्द्रीय जेलों में तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रीय जेलों में मोबाईल और नशाले पदार्थों की रिक वरी के अतिरिक्त इन खोजी कुत्तों का प्रयोग अचानक तलाशी के लिए छोटी जेलों में भी किया जाएगा।