5 Dariya News

सुरजीत कुमार जिआणी द्वारा पानी व मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों को रोकने के प्रंबध यकीनी बनाने के आदेश

स्वास्थ्य विभाग बाकी विभागों से तालमेल बनाकर इन बीमारियों की रोकथाम के लिए तैयार

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 27-Jun-2014

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने पानी व मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों विशेषकर मलेरिया व डेंगू को रोकने के लिए जरूरी प्रंबध मुकम्मल करने के लिए  स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये । इस संबधी जानकारी देते हुये स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री सुरजीत कुमार जिआणी ने जानकारी देते हुये बताया कि सभी सिविल सर्जनों के अपने अधीन पड़ते क्षेत्रों में मच्छरों से पैदा होने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतू निर्देश दिये गये है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आगामी मानसून सीजन दौरान किसी भी ऐसी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अधिकारियें को तैयार वर तैयार रहने के लिए कहा गया है उन्होने कहा कि मलेरिया एवं डेंगू की रोकथाम के लिए मच्छरों से पैदा होने से रोकने के लिए प्रंबधों में कोई ढील नही दी जाएगी। उन्होने साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा कि वह जिला व व्लाक स्तर इन बीमारियें की रोकथाम के लिए कारपोरेशन,कमेटिया व जल सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के साथ मिलकर काम करें।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मलेरिया व डेंगू से बचाव संबधी लोगों को जागरूक कियाजाए व लोगों के घरों के इर्दगिर्द पानी जमा ना होने दिया जाए। उन्होने साथ ही कहा कि इन स्थानों मच्छर मारने वाली दर्वाईयों को छिड़काव किया जाए उन्होने कहा कि विभाग के पास सप्रे करने ,मच्छर मारने वाली दवाईयां मौजूद है। इसके साथ उन्होने लोगों को भी अपील की कि वह घरों के इर्द गिर्द सफाई का ध्यान रखे व पानी को जमा ना होने दें विशेष कर कुलरों में पानी प्रतिदिन बदला जाए।ज्याणी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों मे बुखार आए रोगियों का मलेरिया का टेस्ट निशुल्क किया जाएगा व मलेरिया का उपचार भी मुफत किया जाए। 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य डेंगू का टेस्ट करने वाली किटें सरकारी अस्पतालों में काफी मात्रा में मौजूद है व संभावित रोगियों के टेस्ट निशुल्क किये जाएगें व दवाईयों ओैर सहायक उपचार भी निशुल्क किया जाएगा।इन बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग किये प्रंबधों संबधी अन्य जानकारी देते स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती विनी महाजन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अमले को चौकस रहने के साथ इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वह नगरपालिका , जल सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों आदि के साथ ही लगातार तालमेल बनाकर रख्ेा ताकि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।