5 Dariya News

गरीबों को मिले प्लाट फुलपेमेंट एग्रीमैंट पर धड्डले से रहे है बिक

साधन सम्पन्न लोगों को भी मिले हैं प्लाट, सरकार को दे रहे हैं धोखा

5 दरिया न्यूज ( प्रशांत प्रवीण कौशिक )

घरौण्डा 27-Jun-2014

बीपीएल व आर्थिक रूप से पिछडे वर्ग के लोगों को जहां गांव गांव मे सौ गज के प्लाट देकर उन्हे बसाने का प्रयास कर रही है। वही ये लोग अपने प्लाटों को बेचकर पैसा कमाने मे जुटे हैं। या यूं कहा जाए कि सरकार की इस स्कीम का ऐसे कुछ कथित लोग दूरूपयोग करने मे लगे हैं। हैरानी तो तब होती है, जब ये सारा गडबड घोटाला सरपंच की नाक तले उसकी जानकारी मे होता है। ऐसे घोटाले कैमला,बसताडा व अन्य गांवो मे होने की चर्चाएं है। चर्चा है कि कैमला मे जिन गरीब लोगों को प्लाट आबंटित किये गये थे। उन्होने आगे प्लाट फुलपेमेंट एग्रीमैंट पर बेच भी दिये है ओर नये कई मालिको ने इन प्लाटों की चारदिवारी तक भी करवा ली है। ओर सरकार को धोखा दे रहे हैं।  फुलपेमेंट एग्रीमैंट एक गैरकानूनी दस्तावेज बताया जाता है। जिसकी कानूनी रूप से कोई मान्यता नही बताई गई है। पता चला है कि सरकार के नियमो के अनुसार ये प्लाट आगे नही बिक सकते। क्योंकि इनकी रजिस्ट्रियां आबंटित गरीब लोगों के नाम करवाई जाती है। अगर ये इसे आगे बेचते भी हैं तो मालिकाना हक इन्ही का रहेगा। चर्चा है कि अगर 18 बर्ष तक ये गरीब लोग इन पर कोई मकान आदी नही बनाते है तो सरकार को हक है कि वह इन्हे वापस ले सकती है। चर्चा ये भी है कि कैमला मे ये प्लाट आबंटित किये जाने मे भारी गोलमाल है। जो लोग हर तरह से सम्पन्न है उनको भी प्लाट दिये गये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस आबंटन की निष्पक्षता से जांच हो तो तथ्य सामने आ सकते हैं। ओर जो जरूरतमंद गरीब लोग इन प्लाटों से वंचित रह गए हैं उन्हे उनका हक मिल सकता है।