5 Dariya News

मस्तगढ़-अमनी पेयजल योजना के लिये 80 लाख स्वीकृत: भारती

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 07-Feb-2013

मस्तगढ़-अमणी उठाऊ पेयजल योजना के लिये 80 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसके निर्मित होने से इस क्षेत्र की भलाड़, स्वारका, बुट्टी, ठेहड़ व मस्तगढ़ गांवों की पेयजल समस्या का स्थाई समधान हो जाएगा। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने आज ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमनी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित लोगों, विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न छात्रवृति योजनाओं और अन्य प्रोत्साहनों के बावजूद सरकारी स्कूलों में घटती विद्यार्थियों की संख्या एक चिंता का विषय है, जिसके लिये आत्ममंथन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सुधार लायेगी तथा राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रिक्त पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय स्कूल में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिये उपयुक्त धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इसके अलावा विद्यालय में चारदीवारी के निर्माण के लिये अढ़ाई लाख रूपये की राशि स्वीकृत की तथा शीघ्र ही निर्माणकार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जानकारी दी कि निकट भविष्य में इस विद्यालय में कॉमर्स की कक्षाएं आरम्भ करवा दी जाएंगी तथा विज्ञान प्रयोगशाला भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा श्री भारती ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 5100 रूपये की राशि अपने एच्छिक निधि से उपलब्ध करवाने की घोषणा की।इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य श्री प्रदीप वर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान मलकीयत सिंह, बीडीसी सदस्य झंडू राम, स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके उपरान्त श्री नीरज भारती ने हाई स्कूल बईपठियार के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता की तथा इस विद्यालय को जमा दो में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ इसके पुराने भवन के स्थान पर चार नये कमरे निर्मित करने की घोषणा की।