5 Dariya News

अच्छे दिन आने की बात सिर्फ छलावा : डॉ. अशोक तंवर

5 दरिया न्यूज

सिरसा 24-Jun-2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को अच्छे दिन आने की जो बात कही थी, वह सिर्फ छलावा था और इसकी हकीकत अब लोगों के सामने आने लगी है। अभी सरकार को बने महज एक महीना भी नहीं हुआ लेकिन सरकार ने अभी से जनता पर बोझ डालना शुरू कर दिया है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने आज सिरसा रेलवे स्टेशन पर यात्री किराया और माल भाड़ा बढ़ाए जाने के विरोध में बठिंडा से नई दिल्ली जाने वाली किसान एक्सप्रैस के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के दौरान कही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का देखो खेल, महंगा हुआ तेल, महंगी हुई रेल, बढ़ा रेल भाड़ा वापस लो और मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में रेल और आम बजट आने से पहले ही मोदी सरकार ने हड़बड़ी में रेल का किराया और माल भाड़ा बढ़ा दिया। देश की आजादी के बाद पहली बार इतना किराया बढ़ाया गया है जोकि सरासर लोगों के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि डीजल के दामों में बढ़ोतरी और हर महीने गैस सिलेंडरों में 10 रुपए का इजाफा करने के कारण लोगों में हड़कंप का माहौल है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए स्वयं नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर किराया न बढ़ाने की मांग की थी लेकिन जब वे स्वयं प्रधानमंत्री बने तो सबसे पहला काम रेल का किराया बढ़ाने का ही किया। इससे उनका असली चेहरा सामने आने लगा है। एक तरफ वे किराया न बढ़ाने की बात करते हैं जबकि दूसरी ओर स्वयं किराया बढ़ाकर लोगों को बोझ तले दबाने का काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि रेल और माला भाड़ा बढऩे से दैनिक आवश्यकताओं वस्तुओं के साथ ही बाकी चीजों के दाम भी स्वत: बढ़ जाएंगे। पहले से रसोई महंगी हो रही थी जिसमें मोदी सरकार ने आग लगाने का काम किया है। पिछले दस साल में केंद्र की यूपीए सरकार ने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए रेल किराया न बढ़ाने का फैसला लिया था ताकि लोगों पर इसका असर न पड़े परंतु इसके उलट मोदी सरकार ने 27 दिनों के भीतर ही यात्री और माल भाड़े में बढ़ोतरी करके देश के साथ धोखा किया है। आने वाले दिनों में रेल मंत्रालय किसान एक्सप्रेस के रामां मंडी, कालांवाली, भट्टू और आदमपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव को भी रद्द करने का फैसला ले रहा है। साथ ही जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस का भी ठहराव कालांवाली में रद्द किया जा रहा है जिससे हजारों दैनिक यात्रियों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। रेल मंत्रालय के इस फैसले से यहां की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से कालांवाली में जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव किया गया और सिरसा को रेल नेटवर्क के रूप में नई पहचान मिली थी। उन्हीं के प्रयासों से सिरसा जैसे रेलवे स्टेशन को रेल बजट में आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा मिला और यहां महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। साथ ही दर्जनों गाडिय़ों का संसदीय क्षेत्र में ठहराव के साथ विस्तार भी किया गया। 

अशोक तंवर ने कहा कि उन्हीं के प्रयासों से अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस का कालांवाली में ठहराव हुआ जबकि दस साल बाद डिंग मंडी में किसान एक्सप्रेस का ठहराव किया गया। इसके अतिरिक्त टोहाना में इतने ही साल बाद अवध-असम एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ जिसका यहां के लोग लाभ ले रहे हैं। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपने हुडा स्थित निवास स्थान पर लोगों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।