5 Dariya News

शीघ्र खुलेंगे बन्द पड़े 149 स्कूल : भारती

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 05-Feb-2013

मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती, जिनके पास शिक्षा विभाग भी है, ने कहा कि प्रदेश में बन्द पड़े 149 स्कूलों में शीघ्र ही पढ़ाई का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्कूलों में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को चरणबद्घ तरीके से भरा जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव आज ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ के वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के सृजन एवं बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि बच्चे एक अच्छे वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में छठीं से 12वीं कक्षा तक कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य विषय शामिल करने के लिये मामला सरकार के समक्ष रखा जाएगा, क्योंकि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के युग में बच्चों को इस विषय का ज्ञान होना अत्यावश्यक है। भारती ने पाठशाला में विज्ञान प्रयोगशाला भवन के निर्माण हेतू उपयुक्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यालय के तीन अतिरिक्त कमरों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल के मैदान को स्टेडियम बनाने के लिये आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये अपनी ऐच्छिक निधि से विद्यालय को 5100 रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। समारोह में प्रधानाचार्य श्री भगीरथ राय ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर बीडीसी सदस्या श्रीमती इंदिरा देवी, स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान श्री सुभाष खट्टा, स्थानीय पंचायत प्रधान श्री सुशील कुमार के अतिरिक्त विभिन्न विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।