5 Dariya News

130 करोड़ की लागत से कंडी एरिया में 280 गहरे टयूबवैल लगाने का कार्य शीघ्र-शरणजीत सिंह ढिल्लों

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 22-Jun-2014

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के जरूरतमंद किसानों को सिंचाई के लिए पानी की सुविधा देने हेतू 280 टयूबवैल लगाने का कार्य तेज़ी से संपूर्ण किया जायेगा। इस कार्य पर 130.06 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहें हैं और इस योजना को मार्च, 2015 तक संपूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पंजाब के सिंचाई मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब जल स्त्रोत प्रबंधन एवं विकास निगम द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर सिंचाई सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 31 मई, 2014 तक 183 टयूबवैल ड्रिल, 171 टयूबवैल डिवेल्प, जबकि 45 कुनैक्शन ज़ारी किये जा चुके हैं। 

ढिल्लों ने बताया कि पंजाब जल स्त्रोत प्रबंधन एवं विकास कार्पोरेशन द्वारा विभिन्न जिलों में किसानों क ो सिंचाई के लिए पानी की सुविधा लगभग 1500 गहरे टयूबवैल चलाये जा रहें हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 650 टयूबवैल कंडी एरिया और 850 टयूबवैल नॉन कंडी एरिया में चल रहें हैं। उन्होंने बताया कि इन टयूबवैलों से लगभग 1.90 लाख एकड़ रकबे की सिंचाई हो रही है। उन्होंने बताया कि इन टयूबवैलों का पानी राज्य के किसानों को 1.00 रुपये प्रति यूनिट और 1.60 रुपये प्रति यूनिट बिज़ली खपत क्रमश: कंडी और नॉन कंडी एरिया में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पानी से प्राप्त हुई राशि को टयूबवैलों के  संरक्षण पर खर्च की जाती है। स. ढिल्लो ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के किसानों के लिए सिंचाई सुविधांए देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चल रही सिंचाई स्कीमें और प्रभावशाली ढंग से लागू करने और नई स्कीमें बनाने की जरूरत पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि चल रही समस्त टयूबवैल स्कीमें संपूर्ण होने के पश्चात लगभग 35 हज़ार एकड़ रकबा सिंचाई अधीन आने की उम्मीद है।