5 Dariya News

स्वां नदी तटीकरण प्राधिकरण की प्रथम बैठक आयोजित

5 दरिया न्यूज

शिमला 21-Jun-2014

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विद्या स्टोक्स ने कहा कि 922.485 करोड़ रुपये की स्वां नदी तटीकरण परियोजना का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने पर 7163.49 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि को बाढ़ से बचाया जा सकेगा। परियोजना के अन्तर्गत 387.58 किलोमीटर क्षेत्र का तटीकरण किया जाएगा। स्टोक्स आज यहां हिमाचल प्रदेश स्वां नदी तटीकरण प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी।स्टोक्स ने कहा कि मार्च, 2015 तक स्वां नदी की 137 किलोमीटर लम्बाई में तटीकरण के कार्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत स्वां जलग्रहण क्षेत्र के 1200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत परियोजना मार्च, 2017 तक पूरी कर ली जाएगी।

उद्योग मंत्री अग्निहोत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस वित्त वर्ष में 308 करोड़ रुपये व्यय कर स्वां नदी के 137 किलोमीटर क्षेत्र का तटीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करने में धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गुणात्मक कार्य सुनिश्चित बनाने के लिए समुचित संख्या में श्रम शक्ति एवं मशीनरी उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रयोगशाला उपकरणों, सर्वेक्षण उपकरणों एवं अन्य अधोसंरचना पर 14 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि पत्थर एवं रेत का वैज्ञानिक खनन सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तटीकरण के कार्य में स्थानीय नदी तल से प्राप्त सामग्री उपयोग में लाई जाएगी ताकि निर्माण सामग्री की दरों में बढ़ौतरी न हो।श्री अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान में वृत तथा मण्डल कार्यालय वर्तमान में अन्य स्थानों से कार्य कर रहे हैं तथा शीघ्र ही इनके भवन निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खाली पड़े सभी खाली पद प्राथमिकता के आधार पर भरे जाएंगे ताकि कर्मचरियों की कमी से कार्य प्रभावित न हो। अतिरिक्त मुख्य सचिव सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य श्री विनीत चौधरी, प्रधान सचिव वित्त डा. श्रीकांत बाल्दी, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के इंजिनियर-इन-चीफ श्री आर.के. शर्मा, स्वां नदी तटीकरण प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।