5 Dariya News

हड़सर स्कूल में शीघ्र आरम्भ होंगी विज्ञान कक्षाएं

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 04-Feb-2013

वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हड़सर में शीघ्र ही विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित कर दी जाएगी ताकि विज्ञान विषय के विद्यार्थियों की पढ़ाई का कार्य प्रभावित न हो। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने आज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हड़सर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के उपलक्ष्य पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उनमें अच्छे संस्कारों के साथ-साथ उन्हें अपनी मूल संस्कृति का भी ज्ञान देना अनिवार्य है ताकि बच्चे सुसंस्कारित बनकर सभ्य समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। भारती ने जानकारी दी कि स्कूल की चारदीवारी एवं चार अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिये धनराशि उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को स्कूल के रास्ते के निमार्ण हेतू आवश्यक निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी एच्छिक निधि से सांस्कृतिक गतिविधियो को बढ़ावा देने के लिये स्थानीय स्कूल को 5100 रूपये देने की घोषणा की। समारोह में श्री भारती द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर कांग्रेस मण्डलाध्यक्ष श्री रणसिंह, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान हक्म सिंह, स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री देशराज, बीआरसी ज्वाली श्री जोगिन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।