5 Dariya News

लाहौल स्पीति ज़िला में 6 फरवरी तक बन्द रहेंगे शिक्षण संस्थान

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

शिमला 04-Feb-2013

लाहौल एवं स्पीति ज़िला में भारी बर्फबारी की मध्यनजर सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी, 2013 तक बन्द रहेंगे। लाहौल एवं स्पीति ज़िला के उपायुक्त श्री वीर सिंह ठाकुर ने आज ज़िला के अधिकारियों के साथ बर्फबारी की स्थिति से निपटने सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 6 फरवरी तक जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और जिले में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति की गई है। उपायुक्त ने आई.टी.बी.पी. इकाई कारगा व सीमा सड़क संगठन शटींगरी और उदयपुर को आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये। जिला प्रशासन ने भारी बर्फबारी केे मध्यनजर लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है। जिला प्रशासन ने लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए 24 घण्टे चलने वाली हैल्पलाईन स्थापित की है। जिसका दूरभाष नम्बर: 01900-222501 है।