5 Dariya News

मुख्यमंत्री ने किया राज्य में रेल नेटवर्क विस्तार का आग्रह

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

नई दिल्ली 04-Feb-2013

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पवन कुमार बंसल से भेंट की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रेल मंत्री से हिमाचल प्रदेश में रेल विस्तार के लिए प्रभावी पग उठाने का आग्रह किया। उन्होंने भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाईन को 8 अगस्त, 2007 में प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पूरा करने का आग्रह किया। बैठक में इस परियोजना के निर्माण कार्य की लागत को 75:25 की दर से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा वहन करने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने आर्थिक व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस ब्रॉडगेज रेल लाईन को बिछाने की आवश्यकता पर बल दिया।मुख्यमंत्री ने पठानकोट-जोगिन्द्रनगर नेरोगेज रेल लाईन को ब्रॉडगेज में बदलने तथा मण्डी होते हुए लेह तक विस्तार करने का आग्रह किया। उन्होंने घनोली-बद्दी-कालका व चण्डीगढ़-बद्दी रेल लाईन का कार्य शीघ्र आरम्भ करने का भी आग्रह किया। उन्होंने इन राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं के कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए बजट प्रावधान करने का भी आग्रह किया।रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी तथा अम्ब-तलवाड़ा रेल लाईन को शीघ्र आरम्भ करने तथा औद्योगिक क्षेत्र, बद्दी को रेल नेटवर्क से जोड़ने का आश्वासन दिया।