5 Dariya News

ज्वालामुखी में आज भी सुविधाओं का अभाव

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

ज्वालामुखी 01-Feb-2013

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी में हर साल लाखों की संख्या में यात्रियों का आना जाना लगा रहता है, परंतु आज भी यहां सुविधाओं का अभाव है। इस वजह से न केवल बाहर से आने वाले यात्रियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, बल्कि स्थानीय लोग भी परेशान रहते है। यहां की मौजूदा राजनीति यहां के विकास न हो पाने के लिए प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जिम्मेदार कही जा सकती है। यहां प्रकृति का अथाह भंडार है, परंतु उसका भी सही मायने में दोहन न हो सका। यहां पूर्व मंत्री रमेश धवाला कई सालों से भैरों मंदिर के पास मिनी चिढ़ियाघर बनाने, रज्जू मार्ग बनाने, शहंशाह अकबर की नहर का जीर्णोद्धार करवाने की योजनाएं बनाते रहे हैं, परंतु उन पर अमल न ही पाया है। यहां लाखों की संख्या में यात्री हर साल आते हैं, परंतु उनके वाहनों को खड़ा करने के लिए यहां पर्याप्त जगह नहीं है। यहां बस अड्डे के पास चार-पांच कार पार्किंग स्थल सरकारी व निजी तौर पर उपलब्ध है। इसके अलावा बड़े वाहनों के लिए कोई खास व्यवस्था ही नहीं है। यहां बस अड्डे के पास रेहड़ी-फड़ी वालों ने बस अड्डे को बुरी तरह से घेर कर सिकोड़ दिया है, जिससे बसों को खड़े होने की जगह नहीं मिल पाती। यात्रियों को खड़े होने तक की जगह बस अड्डे में नहीं है। यात्रियों को पैदल चलने के लिऐ फुटपाथ यहां नहीं है, जिससे कई बार कई लोग पैदल चलते दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। यहां यात्रियों के लिए कहीं कोई शौचालयों व स्नानागारों की व्यवस्था नहीं है। बस अड्डे का बरामदा दुकानदारों ने कवर कर लिया है, जिससे यात्रियों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। शहर में सात वार्ड हैं, जिनमें लगभग 700 करीब घर है, जिनमें से 400 घरों में गाड़ियां हैं, उनमें से 300 लोगों की गाड़ियां अपने घरों में लगती हैं, बाकी के लोग अपनी गाड़ियों को लोगों के घरों में, गली-मोहल्लों में या दुकानों में जहां जगह मिले लगाते हैं, यहां निजी वाहन पार्किंग स्थलों में भी स्थानीय लोगों के लिए जगह नहीं है, जो लोकल कार पार्किंग नगर पंचायत ने टैक्सियों के लिए बनाई है, वहां टैक्सी वाले गाड़ी खड़ी नहीं करते, वे बस अड्डे के पास बने कार पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे सदैव यातायात जाम हो जाने का अंदेशा रहता है। ज्वालामुखी में बौहण के पास देहरा रोड़ पर तंग मार्ग होने की वजह से यातायात यहां अवरुद्ध रहता है। शहर में पीने के पानी की समस्या हमेशा ही लोगों के लिए सरदर्द बनी है। ज्वालामुखी में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो हैं, परंतु यहां मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोगों को परेशान होना पड़ता है।