5 Dariya News

उच्च विद्यालय नानाहार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 01-Feb-2013

मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा) श्री नीरज भारती ने आज ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र के गांव नानाहार के उच्च विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के उपलक्ष्य पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । नीरज भारती ने कहा कि स्कूलों में वार्षिक समारोह को अनिवार्य बनाया गया है ताकि बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का युग है जिसमें बच्चों को अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है तथा उन्होंने अध्यापकों का आह्वान किया कि वह बच्चों को किताबी शिक्षा तक सीमित न रखकर उन्हें व्यावहारिक ज्ञान भी दें ताकि छात्र विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग ले सकें। श्री भारती ने कहा कि नानाहार स्कूल के निर्माण के लिए साढ़े आठ लाख रूपये की राशि का आंकलन सरकार को भेजा गया है तथा स्कूल के अतिरिक्त चार कमरों के लिए राशि शीघ्र उपलब्ध करवा दी जायेगी। श्री भारती ने मुख्यमंत्री श्री वीरभ्रद सिंह का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जो पिछली सरकार द्वारा 149 स्कूल बंद कर दिये गये थे, उन स्कूलों को शीघ्र आरम्भ कर दिया जायेगा। जिससे दूर-दराज क्षेत्र में रह रहे बच्चों को घर-द्वार शिक्षा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र-2013 में प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को नि:शुल्क बस यात्रा सुविधा उपलब्ध दी जायेगी।इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक श्री सतीश धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। श्री भारती ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को 5100 रूपये देने की घोषणा की । इसके अतिरिक्त मेधावी छात्रों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष श्री रण सिंह, प्रधान नानाहार श्रीमती सुनीता देवी, बीडीसी सदस्य श्री रक्षपाल सिंह के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।