5 Dariya News

सीमेंट के अभाव में जिलेभर की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य पर ब्रेक

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 02-Feb-2013

कांगड़ा जिले में सरकारी सीमेंट की सप्लाई बंद है। सीमेंट के अभाव में जिलेभर की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य पर ब्रेक लग गई है। सबसे ज्यादा असर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम पर पड़ रहा है। सीमेंट के बिना जहां नए काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं, वहीं निर्माणाधीन कार्य भी बंद होने की कगार पर हैं। मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों को योजना के अंतर्गत कार्यदिवस पूरे करने में दिक्कतें आ रही हैं। विकास खंड रैत की ग्राम पंचायतें कलियाड़ा, रिहलू, बंडी, घरोह, नागनपट्ट तथा पुहाड़ा, विकास खंड धर्मशाला की पंचायत खनियारा और सोकणी द कोट समेत जिले की विभिन्न पंचायतों में सीमेंट की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। पंचायत प्रधान संघ रैत ब्लाक के अध्यक्ष एवं कलियाड़ा पंचायत के प्रधान बलवीर चौधरी ने बताया कि उनके ब्लाक में पिछले डेढ़ माह से सीमेंट की सप्लाई बंद है। इस कारण पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से सिविल सप्लाई कारपोरेशन के माध्यम से जल्द सीमेंट की आपूर्ति करवाने की मांग की है, जिससे मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को काम प्रदान किया जा सके तथा विकास कार्य सुचारु रूप से चल सकें। सिविल सप्लाई कारपोरेशन धर्मशाला के एरिया मैनेजर एएस तोमर ने कहा कि रेट कांट्रेक्ट के कारण पूर्व में सीमेंट की सप्लाई प्रभावित हुई थी। लेकिन वर्तमान में सीमेंट से संबंधित कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि संबंधित पंचायतों में सीमेंट की समस्या के बारे में पता किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास अभिकरण जिला कांगड़ा के परियोजना अधिकारी केएस राणा ने कहा कि सीमेंट की समस्या को जल्द सुलझाया जाएगा।