5 Dariya News

शिक्षा अमूल्य पूंजी है : भारती

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 02-Feb-2013

शिक्षा एक ऐसी अमूल्य पूंजी है, जिसे न कोई छीन सकता है और न ही कोई चुरा सकता है। यह उद्गार मुख्य संसदीय सचिव श्री नीरज भारती ने आज ज्वाली निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौड़ा के पांच लाख रूपये की राशि से निर्मित विद्यालय के दो कमरों का लोकार्पण करने के उपरान्त स्कूल के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिये कृत्संकल्प है तथा इस दिशा में सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाये गये हैं ताकि सरकारी स्कूलों में आधारभूत ढांचे का भी सृजन हो और बच्चों को भी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। भारती ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है जोकि बच्चों को अपने जीवन के उद्देश्य की प्राप्ति की ओर प्रेरित करती है। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि प्रतिस्पर्धा के युग में कठिन परिश्रम करने की आश्वयकता है, जिसके लिये उन्हें आरम्भ से ही प्रयास तेज कर देने चाहिएं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि इस पाठशाला में आगामी सत्र से विज्ञान की कक्षाएं भी आरम्भ कर दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने 5100 रूपये की राशि स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये अपनी एच्छिक निधि से देने की घोषणा की।इस अवसर पर उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री महिन्द्र सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर उपशिक्षा निदेशक श्री भजन सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्षा मोनिका भारती, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री रण सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।