5 Dariya News

शरणजीत सिंह ढिल्लों द्वारा बाढ़ों की रोकथाम के प्रबंध 30 जून तक सम्पूर्ण करने के आदेश

सेम के खात्मे के लिए नए प्रोजेक्ट बनाने पर बल

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 16-Jun-2014

पंजाब के सिंचाई मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों ने बाढ़ों की रोकथाम के लिए चल रहे प्रोजेक्ट 30 जून, 2014 तक सम्पूर्ण करने के आदेश दिए हैं।.ढिल्लों ने आज यहां सिंचाई विभाग के मुख्य इंजीनियरों के साथ की प्रथम बैठक के दौरान कहा कि बारिश के सीजन की शुरूआत हो चुकी है और राज्यभर में जहां-जहां भी बाढ़ों से बचाव संबंधी प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहा है, उसको 30 जून तक सम्पूर्ण करना विश्वसनीय बनाया जाए। उन्होंने मुख्य इंजीनियरों को संबंधित क्षेत्रों अधीन आते दूसी बांधों, नहरों की टूट-फूट या नाजुक स्थानों को सही करने के लिए भी निर्देश दिए।ढिल्लों ने सिंचाई सिस्टम द्वारा व्यर्थ जाते मूल्यवान पानी को बचाने पर बल देते हुए विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए की विभाग द्वारा चल रहे प्रोजेक्टों को वह निजी तौर पर चैक करें ताकि कार्य सही रफतार से सम्पूर्ण हो और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा सके। उन्होंने कहा कि समूचे प्रोजेक्टों को निर्धारित समय अनुसार पूरा करना विश्वसनीय बनाया जाए।

ढिल्लों ने सेम के खात्मे के लिए नए प्रोजेक्ट बनाने पर बल देते हुए कहा कि अब केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है और अब केन्द्र सरकार  द्वारा पंजाब से संबंधित प्रत्येक प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरी विभाग से संबंधित विभिन्न स्कीमें/योजनाएं बना कर केन्द्र सरकार को भेजें, ताकि स्कीमों संबंधी शीघ्रतिशीघ्र स्वीकृति मिल सके और राज्य के लोगों को संबंधित स्कीमों से लाभ मिल सके। ढिल्लों ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य में हर क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ों की रोकथाम के लिए विभिन्न बांधों को मज़बूत किया जाएगा और श्रीमुक्तसर, फरीदकोट और अबोहर के क्षेत्रों में से सेम की समाप्ति के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।इस अवसर पर सिंचाई विभाग के सचिव स.बलविन्द्र सिंह मुलतानी और समस्त मुख्य अभियंता उपस्थित थे।