5 Dariya News

दिल्ली में कई कांग्रेस नेता हिरासत में

5 दरिया न्यूज

नई दिल्ली 14-Jun-2014

दिल्ली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और अन्य पार्टी नेताओं को बिजली व पानी कटौती के विरोध में प्रदर्शन करने के दौरान शनिवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि लवली, सज्जन कुमार और मुकेश शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के करीब 200 कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के नांगलोई इलाके में प्रदर्शन किया। वे राष्ट्रीय राजमार्ग 10 की तरफ गए लेकिन इससे पहले वे यातायात में बाधा पहुंचाते पुलिस ने नाकेबंदी तोड़ने का प्रयास कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की।कुछ कार्यकर्ता रेलगाड़ी रोकने के लिए रेल पटरी की तरफ चले गए, लेकिन दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, नेताओं को मुंडका पुलिस थाने में रखा गया है। 

इस बीच, कांग्रेस नेता ए.के.वालिया ने आगे भी ऐसे प्रदर्शन की चेतावनी दी है। वालिया ने संवाददाताओं से कहा, "हम तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक दिल्ली वासियों को संकट से राहत नहीं मिल जाती। हम आने वाले दिनों में प्रदर्शन जारी रखेंगे।"कांग्रेस के नेता राजधानी में बिजली व पानी की अनियमित आपूर्ति के खिलाफ अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को पार्टी नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय के बाहर, गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली के खानपुर इलाके में प्रदर्शन किया था। उत्तरी दिल्ली के सुल्तानपुर इलाके में कांग्रेस विधायक जय किशन व स्थानीय लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन किया था। 30 मई को शहर में आई आंधी की वजह से उत्तरी ग्रीड के कई तार टूट गए, जिससे बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है।