5 Dariya News

ग्रामीण विकास मंत्री ने की सर्च अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

तेलंगाना के गृह मंत्री ने प्रदेश सरकार के प्रयासों को सराहनीय बताया

5 दरिया न्यूज

शिमला 13-Jun-2014

थलौट हादसे के लापता छात्रों को तलाशने के लिए कल एक विशेष अभियान चलाया जा सकता है, जिसके अन्तर्गत जल स्तर को निम्नतम करके दुर्घटना स्थल से पंडोह  डैम की ओर तीन किलोमीटर के स्ट्रेच में, जहां शवों के होने की संभावना अधिक है, में सेना राज्य पुलिस, नेवी, नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स तथा एस.एस.बी. के जवान व गोताखोर कार्य करेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा ने आज पंडोह बांध परिसर में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के पश्चात आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रिंट तथा इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी। श्री अनिल शर्मा ने कहा कि सर्च अभियान में तैनात कुल छः सौ जवानों में से लगभग 450 जवान और गोताखोर कल तीन किलोमीटर के इस स्ट्रेच में लगभग एक घण्टे की अवधि तक इस विशेष सर्च ऑपरेशन को अंजाम देंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस विशेष अभियान के सफल होने पर अधिक संख्या में शवों को तलाशा जा सकता है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस हादसे को गंभीरता से लिया है तथा वह सर्च ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए ऑपरेशन में तैनात विभिन्न संस्थाओं तथा जिला प्रशासन के सम्पर्क में है। उन्होंने कहा कि लापता छात्रों को तलाशने में लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप विकट व प्रतिकूल परिस्थितयों में भी 8 शवों को ढूढ़ लिया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने इस मौके पर लापता छात्रों के माता-पिता से भी मुलाकात की तथा उन्हें राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया।इस मौके पर तेलंगाना के गृह मंत्री श्री एन.नरसिम्हा रेड्डी ने सर्च ऑपरेशन में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों तथा सहयोग के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए सर्च ऑपरेशन पर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर किया हे।इस अवसर पर तेलंगाना के सांसद श्री जितेन्द्र रेड्डी, सांसद श्री विनोद कुमार, उपायुक्त श्री देवेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. नेगी भी उपस्थित थे।